इन 4 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की सबसे ज्यादा उम्र में पहली बार किया कप्तानी

author-image
Amit Choudhary
New Update
इन 4 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की सबसे ज्यादा उम्र में पहली बार किया कप्तानी

हाल में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका मैच में शिखर धवन Indian Team की कप्तानी करने वाले 25वे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कोलंबो में खेले गए मैच में भारतीय सीनियर खिलाड़ियों के अनुपस्थिति वाले टीम को लीड किया।

बता दूँ अजीत वाडेकर वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी थे। अजीत वाडेकर ने साल 1974 में भारतीय एकदिवसीय टीम को लीड किया था । भारतीय टीम ने प्रथम वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में जीता था तो वहीं दूसरी बार 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में साल 2011 में जीता था।

महेंद्र सिंह धोनी के नाम भारतीय टीम को सबसे ज्यादा एकदिवसीय मुकाबलों में लीड करने का रिकॉर्ड हैं उन्होंने भारतीय टीम को कुल 200 एकदिवसीय मैचों में साल 2007 से 2018 के बीच लीड किया । मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभी तक कुल 95 एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम को लीड किया हैं। आज हम आपको अपनी लेख से सबसे ज्यादा उम्र में पहली बार भारतीय टीम के कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की बात करेंगे।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में पहली बार कप्तानी करने वाले 4 खिलाड़ी।

1. शिखर धवन - 35 साल , 225 दिन

publive-image

शिखर धवन भारतीय टीम को सबसे ज्यादा उम्र में पहली बार लीड करने वाले खिलाड़ी हैं। शिखर धवन ने भारतीय टीम को रविवार खेले गए मैच में भारतीय टीम की पहली बार 35 साल और 225 दिनों की उम्र में कप्तानी की। शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू साल 2010 में किया था। ठीक उसके 11 साल बाद उन्हें पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला।

शिखर धवन ने अबतक खेले गए 146 एकदिवसीय मैचों में 45.26 की औसत से भारतीय टीम के लिए 5977 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाया था जिसके मदद से भारतीय टीम ने उस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

2. मोहिंदर अमरनाथ - 34 साल, 37 दिन

publive-image

इस सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ मौजूद हैं। आपको बता दूँ मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय टीम को साल 1984 में केवल एक मौके पर लीड किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया ये मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।

बता दूँ मोहिंदर अमरनाथ 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में पहले गेंदबाजी से 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे फिर बल्ले से उन्होंने 26 रन बनाया था । वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ विश्व कप विजेता टीम का एक बड़ा हिस्सा थे उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में 237 रन बनाए थे और 8 विकेट झटके थे ।

3. सैयद किरमानी - 33 वर्ष, 353 दिन

publive-image

इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सैयद किरमानी मौजूद हैं। उन्होंने भारतीय टीम को 33 वर्ष और 353 दिनों की उम्र में सबसे पहली बार लीड किया था। सैयद किरमानी ने भारतीय टीम को केवल एक मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ लीड किया था क्योंकि उस मैच में उस समय के भारतीय कप्तान कपिल देव मौजूद नहीं थे।

उनके द्वारा की गई कप्तानी वाली मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। सैयद किरमानी ने 49 एकदिवसीय मुकाबलों और 88 टेस्ट में भारतीय टीम के लिए खेला था । उन्होंने भारतीय टीम में निचले क्रम में बल्लेबाजी की और कई मौकों पर भारत को मुश्किलों से उबारा।

4. अजीत वाडेकर : 33 साल 103 दिन

publive-image

इस सूची में चौथे स्थान पर भारत के सबसे पहले एकदिवसीय कप्तान अजीत वाडेकर मौजूद हैं। उन्होंने भारतीय टीम को सबसे पहली बार 33 साल और 103 दिनों के उम्र में लीड किया था। उन्होंने केवल 2 एकदिवसीय मैचों में ही भारतीय टीम के लिए खेला था और उन्होंने उन 2 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेट में अजीत वाडेकर को याद मुख्य रूप से उनकी कप्तानी में 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत के लिए किया जाता हैं। बतौर बल्लेबाज 37 टेस्ट मैचों में 31.07 की औसत से 2113 रन बनाए।

शिखर धवन सैयद किरमानी