WTC FINAL में एक बार फिर फेल हुए चेतेश्वर पुजारा, कुछ इस तरह लौटे पवेलियन, देखें वीडियो

author-image
पाकस
New Update
WTC FINAL में एक बार फिर फेल हुए चेतेश्वर पुजारा, कुछ इस तरह लौटे पवेलियन, देखें वीडियो

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच की शुरूआत हो चुकी है। इस मैच का इंतजार सभी को था। आखिर हो भी क्यों ना,  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। हालांकि भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है।

इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है और उसके तीन विकेट भी गिर चुके हैं। जबकि टीम ने अभी 58.4 ओवर खेले हैं और खाते में 134 रन ही जुड़ सके हैं। पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद भारतीय टीम ने अपने वर्तमान द वाल चेतेश्वर पुजारा का भी विकेट खो दिया है।

चेतेश्वर पुजारा के रूप में India को लगा तीसरा झटका

टॉस जीतकर केन विलियमसन ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए विराट कोहली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Subhman Gill) ने Indian Team को शानदार शुरूआत दी थी। लेकिन, वो ज्यादा देर तक अपना विकेट नहीं बचा सके और सिर्फ 63 रन पर ही दोनों पवेलियन लौट गए।

सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद टीम को हमेशा की तरह Indian Team की दीवार बन जाने वाले चेतेश्वर पुजारा से काफी उम्मीदें थीं कि वो कम से कम आज का दिन तो आराम से निकाल ही देंगे। पुजारा ने वैसे तो 54 गेंदें खेलीं, लेकिन, उनके खाते में ज्यादा रन नहीं दर्ज हो सके और सिर्फ 8 रन के निजी स्कोर पर वो एलबीडब्ल्यू हो गए।

ट्रेंट बोल्ट को गेंद को समझ नहीं सके पुजारा

pujara India

कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की तेजी से आती हुई गेंद को भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बिलकुल भी नहीं भांप सके। उन्होंने इस गेंद को सिर्फ रोकने की कोशिश की। लेकिन, गेंद उनके पैड से टकरा गई, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें लेग बिफोर आउट करार दे दिया। पुजारा ने इस गेंद पर रिव्यु भी नहीं लिया।

पुजारा को दो आवाजें सुनाई दी थीं। हॉक-आई के अनुसार शायद गेंद पैड से टकराने से पहले बैट से भी टकराई थी। लेकिन, पुजारा ने बस कप्तान कोहली से कुछ बात की और पवेलियन की ओर रुख कर लिया। यह गेंद बहुत ही ज्यादा स्विंग हुई थी और लेग स्टंप के ऊपरी सिरे से टकराती हुई लग रही थी। आप भी देखें चेतेश्वर के आउट होने का वीडियो..

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021