गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में पहली बार टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच की सीरीज़ पहली बार खेलेगी. विदेशी सरज़मीं पर भारतीय टीम 27 जुलाई से 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जबकि 2 अगस्त से 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए भारतीय टीम ने श्रीलंका के लिए 22 जुलाई को मुंबई से उड़ान भरी, जिसमें टीम इंडिया के साथ संजू सैमसन, शुभमन गिल, के अलावा कई खिलाड़ी नज़र आए. लेकिन टीम इंडिया के साथ तीन दिग्गज खिलाड़ी उड़ान भरते हुए नज़र नहीं आए.
Gautam Gambhir के साथ भारतीय टीम रवाना
- भारतीय टीम को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है. गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच ये पहला दौरा होने वाला है.
- श्रीलंका के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर के अलावा रवि बिश्नोई, शुभमन गिल, संजू सैमसन सहित अभिषेक नायर बस में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी इस दौरान नज़र नहीं आए.
तीन खिलाड़ी नहीं आए नज़र
- वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या नज़र नहीं आए हैं.
- इन तीनों खिलाड़ियों को भी टी-20 सीरीज़ के लिए हिस्सा बनाया गया है, वहीं सूर्या को कप्तानी भी करनी है. हालांकि भारतीय टीम के साथ ये तीन खिलाड़ी नज़र नहीं आए. हालांकि इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है.
यहां देखें वीडियो -
INDIAN TEAM LEAVING TO SRI LANKA...!!!!
- It's time for Gambhir 🤝 Surya in T20I. 🇮🇳 pic.twitter.com/DDKn5pcuZ4
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2024
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली