IND vs ENG: इंग्लैंड पर दबाव बनाने में सफल रही भारतीय टीम, 205 रन पर किया ऑलआउट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारतीय टीम-इंग्लैंड

भारत और इंग्लैड के बीच 4 मार्च को टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला शुरू हो चुका है, और भारतीय टीम का दबदबा अभी भी कायम है. हालांकि इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता दिया है. इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक विरोधी टीम 75.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है.

इंग्लैंड पर शुरूआत से ही हावी रही भारतीय टीम

भारतीय टीम

कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम के शुरू बेहद खराब रही. अक्षर पटेल ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया और डोमिनिक सिबली को अपना शिकार बनाया. पहला झटका विरोधी टीम को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर लगा, जब 2 रन बनाकर सिबली अपना विकेट दे बैठे.

इसके बाद दूसरा झटका भी अक्षर ने ही इंग्लैंड को दिया जैक क्रॉली के रूप में दिया. इस दौरान महज 9 रन बनाकर क्रॉली चलते बने. इसके बाद तीसरा अहम झटका टी ब्रेक से पहले ही इंग्लैंड को मोहम्मद सिराज ने जो रूट (5 रन) के तौर पर दिया, और भारतीय टीम ने शुरूआत से ही इंग्लिश टीम पर अपना दबाव बरकरार रखा.

बेयरस्टो और स्टोक्स की जोड़ी पर भारतीय टीम के गेंदबाज सुंदर ने लगाया ब्रेक

भारतीय टीम-इंग्लैंड

हालांकि इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली. 24वें ओवर तक दोनों ने 72 रन बनाए. हालांकि पहला सेशन टीम इंडिया ने अपने नाम किया. लंच के बाद दोबारा से भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू किया.

बेयरस्टोर और स्टोक्स के बीच चल रही साझेदारी पर वाशिंगटन सुंदर ने ब्रेक लगाया. 55 रन बनाकर सुंदर के गेंद पर स्टोक्स पवेलियन लौट गए. तो वहीं बेयरस्टो को सिराज ने 28 रन पर एलबीडब्ल्यू किया. लंच के बाद पूरी तरह से भारतीय टीम के गेंदबाज विरोधी टीम पर हावी रहे.

इंग्लैंड पर खेल खत्म होने तक हावी रही भारतीय टीम

भारतीय टीम

समय-समय पर टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट चटकाते रहे, और पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ही इंग्लिश टीम को महज इतने रन पर ऑलआउट कर दिया. इस मैच में एक बार फिर स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल अपनी फिरकी में अंग्रेजों को फंसाने में कामयाब रहे.

इंग्लैंड-स्कोर कार्ड

इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने 4 विकेट, आर अश्विन ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज 2 विकेट तो वहीं वाशिंगटन सुंदर के खाते में सिर्फ 1 विकेट गए हैं. जबकि ईशांत शर्मा को एक भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है. लेकिन बल्लेबाजों को परेशान करने में तेज गेंदबाज सफल रहे हैं.

भारतीय टीम की तरफ से क्रीज पर टिके हैं रोहित शर्मा और पुजारा

भारतीय टीम

इंग्लैंड टीम के ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है. हालांकि टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के तौर पर लग चुका है. बिना खाता खोले एक बार फिर वापस पलेवियन लौट चुके हैं.  इस समय क्रीज पर हिट मैन के साथ चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं.

भारतीय टीम इंग्लैंड बनाम भारत