इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम जबरदस्त लय में दिख रही है. भारतीय टीम अब तक इस विश्व कप में एकलौती ऐसी टीम है, जो इस विश्वकप में अब तक के सफर में अनबीटन साबित हुई है.भारत की टीम के साथ तीन लोगो ने कुछ ऐसा किया जिसकी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने होटल स्टाफ से शिकायत की है कि तीनों मेहमानों ने उनकी गोपनीयता का उल्लंघन किया है.
तीन मेहमानों ने भारतीय टीम की नाक मे कर दिया दम
भारत का अगला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ है जिसके लिए मैन इन ब्लू बर्मिंघम के हयात रीजेंसी होटल मे रुकी हुई है, जहाँ उन्हें तीन लोगों ने परेशान कर लिया.
इन तीनो के इस व्यवहार से परेशान हो कर भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने होटल स्टाफ से उन्हें समझाने को कहा.15 मिनट बाद होटल के अधिकारियों ने लॉबी में उन तीनों मेहमानों को समझाया और मैनेजमेंट के सदस्य को आश्वस्त किया की अगली बार ऐसा कुछ नहीं होगा
आखिर क्या किया इन तीन मेहमानों ने
यह तीनो मेहमान उसी होटल मे रुके हुए है जिसमे टीम इंडिया है. इन तीनो के ऊपर इंडियन टीम की गोपनीयता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. यह तीनो लोग भारत से ताल्लुक रखते हैं.
उन्होंने टीम के सदस्यों की परिवार की बिना इजाजत के फोटो खींची. सिर्फ इतना ही नहीं वहां के समय अनुसार शाम साढ़े चार बजे के करीब होटल की लॉबी में चिल्लाने लगे. इस गतिविधि पर संज्ञान लेते हुए आईसीसी ने टीम इंडिया सहित अन्य टीमों के होटल से सुरक्षा इंतजामों पर खास ध्यान देने को कहा है.
भारतीय टीम का आगामी सफ़र
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की अकेली अजेय टीम है जिसको हराने का साहस कोई भी टीम नन्ही कर पाई हो फिर चाहे वो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ही क्यों न हो. अंक तालिका मे भारत 11 पॉइंट्स के स्थ दूसरे स्थान पर है. भारत का अगला कड़ा मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के विरुद्ध 30 जून को है, इंग्लैंड के लिए इस मैच मे जीत दर्ज करना बहुत जरुरी है.