भारत के लिए सबसे कम उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले 4 खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
भारत के लिए सबसे कम उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले 4 खिलाड़ी

यूँ तो किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश को एक फॉर्मेट में भी डेब्यू करना बड़े ही गर्व की बात होती हैं। बहुत ही कम खिलाड़ी होते हैं जिनको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना का मौका मिलता हैं, और किसी को मिलता भी है तो उनको काफी समय बाद मिलते हैं। लेकिन बहुत खिलाड़ी ऐसे भी है जिनको बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करना का मौका मिल जाता हैं।

इनमें कई भारतीय खिलाड़ी भी है और एक सलामी बल्लेबाज भी। आज हम ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का बात करने वाले हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में Indian Team के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी की हैं।

Indian Team के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में सलामी बल्लेबाजी करने वाले 4 बल्लेबाज :

4. गौतम गंभीर : 25 साल 335 दिन

publive-image

Indian Team के लिए सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर मौजूद हैं। गौतम गंभीर ने यूँ तो टेस्ट और वनडे में बहुत पहले ही डेब्यू कर लिया था लेकिन T20 फॉर्मेट में उनको पहली बार सलामी बल्लेबाजी करना का मौका 25 साल और 335 दिन के उम्र में मिला था ।

गौतम गंभीर ने सबसे पहले वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ़ अपना वनडे डेब्यू किया था। गौतम गंभीर ने अपने टेस्ट डेब्यू साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ किया था वहीं साल 2007 में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ़ T20I डेब्यू किया था।

उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सलामी बल्लेबाजी के रूप में भारतीय टीम के लिए कुल 180 पारियों में 39 की औसत से 6758 रन बनाया था । उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 8 शतक और 20 अर्धशतक लगाए थे।

3. दिनेश कार्तिक : 24 साल 335 दिन

publive-image

दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 24 साल 335 दिनों की उम्र में ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी किया था। दिनेश कार्तिक का करियर उतना बड़ा तो नहीं रहा है पर उन्होंने इस उपलब्धि में अपना नाम जरूर शामिल किया हैं।

उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू वनडे फॉर्मेट में किया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ 2005 में टेस्ट डेब्यू किया था। T20I में उन्होंने भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में डेब्यू किया था।

उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 26 पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 760 रन बनाया। दिनेश कार्तिक ने सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के लिए 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।

2. केएल राहुल : 24 साल 62 दिन

publive-image

केएल राहुल इन खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। केएल राहुल ने केवल 24 साल और 62 दिनों के उम्र में ही भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलें थे। आपको बता दूँ उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में डेब्यू किया था मगर बाद में एक मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में खुद को बदल लिया।

केएल राहुल ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने साल 2016 में वनडे और T20I डेब्यू ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ किया था।

केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में कुल 57 पारी खेला है जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 2352 रन बनाया। बतौर सलामी बल्लेबाज उनके नाम 5 शतक और 14 अर्धशतक हैं।

1. पृथ्वी शॉ : 21 साल 258 दिन

publive-image

Indian Team में सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करना का रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ के पास हैं। पृथ्वी शॉ ने केवल 21 साल और 258 दिनों के उम्र में ही तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी की हैं। पृथ्वी शॉ ने ये उपलब्धि 3 दिन पहले T20 में सलामी बल्लेबाजी करके हासिल किया।

पृथ्वी शॉ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले टेस्ट में किया था। उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था। पृथ्वी शॉ को वनडे में डेब्यू करना का मौका 2 साल बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 2020 में मिला और शॉ ने T20 डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ़ 2 दिन पहला किया।

भारतीय टीम के लिए उन्होंने सलामी बल्लेबाजी के रूप में 15 पारी खेली है जिसमें उन्होंने 32.71 की औसत से 458 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

गौतम गंभीर दिनेश कार्तिक केएल राहुल पृथ्वी शॉ