Indian Team ने साल 2007 में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण में ही ट्रॉफी अपने नाम किया था, परंतु इसके बाद से आज 14 साल हो चुके भारत एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीता। ख़ैर टीम का परफॉर्मेंस तो लीग स्टेज पर अच्छा रहता था पर बड़े स्टेज में उन्हें हार का सामना करना पड़ता था। 2014 टी20 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के हाथों तो 2016 सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद इस साल अक्टूबर - नवंबर में होनी वाली टी20 वर्ल्डकप को जीतने की इरादे से उतरेगी विराट की सेना। इस टी20 विश्व कप को जीतने के लिए भारत के आगे कई चुनौती है जिनसे उन्हें जल्द से जल्द निपटने की जरूरत है। विराट कोहली यूँ तो कप्तानी में दिन व दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं पर अब भी उनके कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी एक भी नहीं जीत पाए है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में आरसीबी कप्तान के रूप कोई जीता है।
आज हम बात करेंगे India टीम की उन 3 खिलाडियों के बारे में जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाया है।
3 प्लेयर जिन्होंने टी20 विश्व कप में भारत के लिए बनाए है सबसे ज्यादा रन
3. Yuvraj Singh
युवराज सिंह Indian Team के लिए सीमित ओवरों की खेल में सबसे बड़े मैच विनर में से एक है। जब भारत ने 2007 में T20 World Cup जीता था तब युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद दोनों से ही काफ़ी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था। युवराज सिंह के नाम टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक का भी रिकॉर्ड है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में लगाई थी।
युवराज सिंह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप में 6 सिक्स लगाए है। उन्होंने ये उपलब्धी इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में दर्ज किया। उन्होंने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए 28 पारी में 593 रन बनाए है, जो भारतीय खिलाड़ियों के सूची में उन्हें तीसरे स्थान मिलता है।
2. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा 2007 में भी Indian Team का हिस्सा थे जब उन्होंने टी20 विश्व कप को अपने नाम किया था। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने आज तक के हुए टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करणों में भारत के लिए खेला है। आज के समय में दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज में से एक है रोहित शर्मा।
रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के 25 पारी में 670 रन बनाया है। जो भारत के लिए टी20 विश्व कप के सबसे ज्यादा रनों की सूची में उन्हें दूसरे पायदान पर लेता हैं। जब से उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करना चालू किया तब से वह भारतीय टीम के लिए अलग ही खिलाडी़ के रूप में उभरे है।
1. विराट कोहली
Indian Team के कप्तान विराट कोहली सीमित ओवरों के सबसे बड़े मैच विनर में से एक है। उन्होंने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए केवल उसके 3 संस्करणों में भाग लिया है पर रनों के सूची में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय है।
उन्होंने टी20 विश्व कप के 16 पारी में लगभग 50 से ज्यादा का औसत से 777 रन बनाए है। उन्होंने टी20 विश्व कप के दो संस्करणों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता है। विराट कोहली की नज़र इस बार भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने पर होगी।