मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस भारतीय स्टार ने छोड़ा देश, अब अमेरिका से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Published - 15 Jul 2025, 02:42 PM | Updated - 15 Jul 2025, 02:45 PM

Indian Star Who Played For Mumbai Indians Left Country Will Now Play International Cricket From America

Mumbai Indians: भारतीय टीम में खेलने के लिए क्रिकेटर्स घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल और इंडिया ए टीम में अच्छा परफॉर्म करते हैं। लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं होता है। बीसीसीआई खिलाड़ियों को दूसरे देशों की लीग में खेलने की अनुमति भी नहीं देता है। ऐसे में आज हम आपको यहां पर एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अमेरिका के लिए खेलने के लिए देश छोड़ दिया है। वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड आया सामने, मुंबई इंडियंस के चैंपियन को मिली कप्तानी

Mumbai Indians के इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश

Indian Star Who Played For Mumbai Indians Left Country Will Now Play International Cricket From America 1

भारतीय खिलाड़ी अग्नि चोपड़ा अब देश के लिए नहीं, बल्कि अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग में एमआई न्यूयॉर्क (Mumbai Indians) के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। अग्नि चोपड़ा का नाम हाई प्रोफाइल होने की वजह से काफी सुर्खियों में रहा है। वो मशहूर फिल्‍म डायरेक्‍टर विधु विनोद चोपड़ा और जर्नलिस्ट अनुपमा चोड़ा के बेटे हैं। उन्होनें साल 2023-24 में मुंबई के लिए रणजी की शुरुआत की थी।

26 साल के सलामी बल्लेबाज ने अपने पहले 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी थी। लेकिन अब बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट को छोड़कर अमेरिका का रुक किया है। वो अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट मे खेलते नजर आए थे।

हालांकि, वहां पर वो पहले मैच में वह मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क (Mumbai Indians)के लिए 7 गेंदों पर सिर्फ चार रन ही बना सके थे। बताते चलें, बीसीसीआई द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में इंडियन खिलाड़ियों को भारतीय टीम या लीग में से एक को चुनना होता है।

Mumbai Indians ने किया अपने खेमे में शामिल

सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा करने वाले अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने घरेलू क्रिकेट में अपने करियर का आगाज मुंबई की ओर से खेलने से किया था। लेकिन इसके बाद वो रणजी में मिजोरम टीम का हिस्सा रहे। उन्‍होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबरदस्‍त शुरुआत की।

अग्नि ने 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 94.94 के धांसू औसत से 1804 रन कूटे। इस दौरान बल्लेबाज ने 9 शतक के साथ 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। वो पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में चार शतक जड़ने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले नीता अंबानी ने खेला बड़ा दांव, 38 वर्षीय खिलाड़ी की कराई मुंबई इंडियंस में री-एंट्री

IPL और टीम इंडिया में नही मिलेगा मौका?

युवा खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है। रिपोर्ट्स का दावा है कि खिलाड़ी के पास अमेरिका की नागरिकता है। बीसीसीआई की ओर से हाल ही में फैसला किया गया है कि विदेशी नागरिकता रखने वाले खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी। जिसे भी खिलाड़ी को विदेशी लीग में भाग लेने का एक कारण कहा जा रहा है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक,वो टीम इंडिया के साथ ही आईपीएल में नहीं दिखाई देने वाली हैं। इसका मुख्य कारण मेजर लीग क्रिकेट को बताया जा रहा है। अग्नि चोपड़ा मेजर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं। जहां पर दो मैचों में वो सिर्फ 13 रन ही अपने खाते में जोड़ सके हैं। खिलाड़ी ने इसी साल 5 जनवरी को मिजोरम और विदर्भ के बीच मुकाबले में अपना आखिरी लिस्ट ए मैच खेला था, जहां पर वो सिर्फ 5 रन बना सके थे।

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे-अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर को मिला डेब्यू का मौका

Tagged:

Mumbai Indians cricket news Agni Chopra Major League Cricket america cricket team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर