Rishabh Pant और शुभमन गिल में से एक को टेस्ट कप्तान बनाने पर फंसा पेंच, इस खिलाड़ी की सहमति में पड़ रहे ज्यादा वोट!
Published - 20 May 2025, 05:25 PM | Updated - 20 May 2025, 05:35 PM

Rishabh Pant: भारतीय टीम को एक महीने बाद से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान किया जाना है। कप्तान की रेस में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)का नाम भी शामिल है। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों में से एक खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। जिसमें एक खिलाड़ी के पक्ष में कई दिग्गज हैं। किसे पक्ष में है सेलेक्टर्स और किसको मिले हैं सबसे ज्यादा वोट और क्यों? जानिए...
Rishabh Pant या शुभमन गिल कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 के बाद टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हिटमैन ने इंग्लैंड सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान किया है। जिसके बाद से लगातार नए टेस्ट कप्तान को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही है। अब ब्रिटिश मीडिया स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों से बात की है।
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के एक चयनकर्ता को गिल को कप्तानी देने पर आपत्ति है। उनका मानना है कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह टीम में जगह पक्की नहीं है। उन्हें उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए।
जानिए क्यों Rishabh Pant से ज्यादा हो रही गिल के कप्तान बनने की चर्चा
- तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत के स्थान पर शुभमन गिल को कप्तान बनाने के लिए ज्यादातर दिग्गज पक्ष में हैं। इसका एक अहम कारण गिल का फॉर्म में होना और ऋषभ पंत का रन न बना पाना है।
- शुभमन गिल के फैंस सोशल मीडिया पर खिलाड़ी की लगातार पैरवी कर रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं है।
- शुभमन गिल की कप्तानी में उनकी टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बाद भी ऋषभ पंत पूरे सीजन फ्लॉप रहे हैं और टीम भी प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
- भारतीय टेस्ट टीम में पंत ने 43 मैचों में 2948 रन बनाए हैं, इसमें 6 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, शुभमन गिल ने 32 टेस्ट में 1893 रन बनाए हैं, इसमें 5 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। गिल को टेस्ट में बेहतर खिलाड़ी कहा जा रहा है।
- शुभमन गिल टेस्ट के अलावा बाकी दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं। जबकि ऋषभ पंत पिछली सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में भी प्लेइंग-11 से भी बाहर थे।
ये भी पढ़ें- किस्मत का कमाल, IPL 2025 मे रहे अनसोल्ड फिर भी सेलेक्टर्स इन तीन खिलाड़ियों को भेज रहे इंग्लैंड