शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबई इंडियंस के इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला भारतीय टीम में मौका

मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की।

author-image
Ashish Yadav
New Update

आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस फाइनल तक पहुंची टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा भी जमाया। मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की।

आईपीएल खत्म होने के बाद जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया तो, उसमें उन खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी गई जो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके आए थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार किया।

इसी क्रम में हम बात करेंगे मुंबई के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

सूर्यकुमार यादव

publive-image

आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन का नजारा पेश किया। इस साल सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। सूर्यकुमार पिछले 3 दिन से लगातार शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते आ रहे हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन के बदौलत उन्हें टीम इंडिया में एंट्री करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2020 के दौरान कुल 16 मैच खेले जिसमें 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चार अर्धशतक की बदौलत 488 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के इतने शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिलेगा लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

ईशान किशन

publive-image

मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन जोकि आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। ईशान किशन ने साल 2020 के दौरान आईपीएल का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 मैचों की 13 पारियों में कुल 516 रन बनाए, इस दौरान ईशान किशन का बल्लेबाजी औसत 57.33 का रहा, ईशान किशन के प्रदर्शन को देखते हुए बात करें तो वह टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे।

लेकिन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। जबकि वही ईशान किशन से कम रन बनाने वाले संजू सैमसन को भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का हिस्सा बनाया। किशन को मौका नहीं मिलने पर लोगों ने बीसीसीआई के चयन समिति पर सवाल भी उठाए।

राहुल चाहर

publive-image

आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में राहुल चाहर का भी नाम शामिल था। राहुल चाहर ने पिछले साल की तरह इस साल भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछले साल अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किए गए थे। लेकिन सिर्फ एकमात्र टी-20 मैच खेल कर बाहर हो गए।

राहुल चाहर ने आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए कुल 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 15 बल्लेबाजों को आउट किया। अगर उनकी गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 8.16 की इकॉनमी से रन खर्च कीए। जो कि आईपीएल के नजरिए से बेहद शानदार प्रदर्शन कहा जा सकता है।

ईशान किशन सूर्यकुमार यादव राहुल चाहर