चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे आखिर क्‍यों दोहरा रहे हैं एक ही गलती? लक्ष्मण ने बताई वजह

author-image
पाकस
New Update
vvs laxman

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स के मैदान में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लेकिन, टीम इंडिया के लिए एक चिंता का यह विषय है कि उसके मध्यक्रम के बल्ल्लेबाज ज्यादा प्रभावी नहीं सिद्ध हो पा रहे हैं। जी हां मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बुरी तरह से फ्लॉप रहे पुजारा 9 और रहाणे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए

Indian Team में जगह बनाने के लिए रहाणे और पुजारा पर दबाव है : लक्ष्मण

vvs laxman CP AR india

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में Team India के सलामी बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सिर्फ 364 रन ही बना सकी। क्योंकि टीम के कुछ भरोसेमंद खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन से पूर्व Indian बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) खुश नहीं हैं उन्होंने कहा कि पुजारा और रहाणे पर कहीं न कहीं टीम में जगह बरकरार रखने का दबाव है

इसी वजह से वो बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैंपुजारा को जहां जेम्स एंडरसन ने पहले दिन आउट किया था वहीं रहाणे भी दूसरे दिन उनकी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटने पर मजबूर हुए थे। लक्ष्मण ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि बल्लेबाजी में तकनीकी खामी के अलावा रन बनाने की छटपटाहट रहाणे में साफ नजर आ रही है नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में भी रहाणे रन बनाने के लिए बहुत परेशान नजर आ रहे थे

8-10 महीने से एक ही गलती दोहरा रहे हैं  रहाणे और पुजारा : लक्षमण

CP AR

Indian Team के पूर्व बल्लेबाज ने ईएसपीएन से बात करते हुए आगे कहा कि रहाणे और पुजारा दोनों निराश होंगे कि वे एक ही गलती दोहरा रहे हैं। पिछले 8-10 महीने से वो इसी गलती के कारण आउट हो रहे हैं हमने ऑस्ट्रेलिया में रहाणे को इसी तरह से आउट होते देखा है वह गेंद को खेलने में काफी देर करते हैं उनका बायां पैर हवा में उठ जाता है यही वजह रही कि वो बाहरी जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे और आउट हो गए

लक्ष्मण का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि पुजारा और रहाणे यह नहीं सोच रहे होंगे कि उन्हें लेकर क्रिकेट जगत और प्रशंसकों के बीच क्या बातें हो रही हैं पहचान बना चुके खिलाड़ियों पर हमेशा अधिक दबाव होता है, क्योंकि युवा उनकी जगह लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं हर कम स्कोर के साथ यह दबाव और बढ़ता जाता है और इन दोनों के साथ भी ऐसा हो रहा है

वीवीएस लक्ष्मण अंजिक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021