संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में हो आईपीएल के 13वें सीजन आधे से ज्यादा समय खत्म हो गया है. ऐसे में दो-तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. जिसमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी बड़ी टीमों के नाम शामिल है. लेकिन इस बीच अभी भी कुछ टीमों के बीच बड़ी जंग देखने को मिल सकती है. इसी बीच इस लेख के जरिए हम आप को बताएगे कि वो 3 कारण कौन से है जिसके वजह से अभी भी केएल राहुल से बेहतर है दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन.
शिखर धवन ने खेले केएल राहुल से भी ज्यादा मुकाबले
भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल और शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी अपनी टीमों के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है.
अगर हम शिखर धवन की बात करे, तो इस खिलाड़ी ने अभी तक कुल 34 टेस्ट, 136 वनडे, 60 टी20 और 168 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं. जो सच में एक बड़ा आकड़ा है. वही किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने महज 36 टेस्ट, 32वनडे, 41टी20 और 75 आईपीएल के मुकाबले खेले है. जो शिखर धवन के मुकाबले बहुत कम है.
इन दोनों खिलाड़ियों का खेलने का तरीका एक दम अलग-अलग है. जहां शिखर धवन बाएं हाथ के बल्लेबाज है, तो वही केएल राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज. लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के अंदर इतनी कला है कि वो मैदान के हर तरफ शॉट्स लगा सकते हैं.
राहुल से भी ज्यादा है शिखर धवन के रन
आईपीएल-2020 के इस सीजन में जहां दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला बोल रहा है, तो वही ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते दिखने वाले हैं. शिखर धवन ने अभी तक कहां आईपीएल और टीम इंडिया के लिए ज्यादा मुकाबले खेले हैं.
साथ ही उन्होंने अभी तक कुल टेस्ट में 2315, वनडे 5688, टी20 1588 और आईपीएल में 4937 रन बनाकर अपने नाम किए हैं. वही केएल राहुल की बात की जाए, तो उन्होंने अभी तक टेस्ट में 2006, वनडे 1239, टी20 1461 और आईपीएल में 2425 रन अपने नाम किए है. लेकिन इस सीजन के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर काफी उम्मीदे होगी.
आईपीएल में भले ही इन दोनों बल्लेबाजों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते देखा है. लेकिन भारतीय टीम के लिए दोनों खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया और अपने फैंस को काफी खुश किया है. दोनों ही खिलाड़ियों की भूमिका अपने-अपने टीमों में अमह रूप में देखी जाती हैं.
धवन ने लगाए राहुल से ज्यादा छक्के-चौके
बड़े-बड़े शॉट्स के लिए पहचाने जाने वाले दोनों ही खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में काफी छक्के-चौक्के लगाए है. लेकिन इस रेस में भी दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ही बाजी मारी. उन्होंने ने अभी तक कुल टेस्ट में ( 316,12 ) वनडे ( 710, 69) टी20 ( 175,47 ) और आईपीएल में 563 चौके और 103 छक्के जड़े हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कुल टेस्ट ( 237,14 ) वनडे ( 98,25 ) टी20 ( 129,61 ) और आईपीएल में 214 चौके और 96 छक्के शामिल है. इस युवा खिलाड़ी को पता रहता है कि उसे किसी समय अपने बल्लेबाजी में बदलाव करके टीम को आगे लेकर जाना है.
वही इस सीजन में अभी तक कुछ खास बल्लेबाजी करते नज़र नहीं आए, शिखर धवन ने भी पिछले कुछ मुकाबलों से अच्छी पकड़ बना ली है, जिसके बाद वो हर मैच में अच्छा करते हुए नज़र आ रहे हैं. वही देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वो आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करते हुए नज़र आने वाले है की नहीं.