IPL 2020: परिवार सहित टीम का हौसला बढ़ाने शाहरुख़ पहुंचे दुबई, नए लुक में नजर आ रहे थे किंग खान

Published - 01 Oct 2020, 01:12 PM

खिलाड़ी

बुधवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 37 रन से हराया. इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से हीरो रहे शिवम मावी ने सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीता. लेकिन इस मुकाबले सबसे बड़ी बात ये थी कि केकेआर टीम के मालिक शाहरुख़ खान अपनी टीम हौसला बढाने के लिए दुबई पहुंचे.

केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान पहुंचे दुबई

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख़ खान यूएई में चल रहे आईपीएल के दौरान अपनी टीम का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हो रहा मैच देखने पहुंचे. शाहरुख़ खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, बेटा आर्यन खान भी मौजूद थे.

इस दौरान सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान को देखकर फैन्स काफी खुश नज़र आए. वहीं, कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराकर अपने मालिक शाहरुख़ खान को मुस्कुराने का एक मौका दे दिया.

वही आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में अभीतक कुल 12 मैच हो चुके. लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान को इस सीजन में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर देखा गया. वही उनकी पत्नी गौरी खान और बेटा आर्यन भी काफी खुश नज़र आए.

कोलकाता की टीम ने कैसे किया अपने मालकी को खुश

बुधवार को मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर, पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. वही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा.

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 47, नितीश राणा ने 22, इयोन मॉर्गन ने 34 रनों की पारी खेली. जिसके बदौलत केकेआर की टीम 174 रन बनाए थे, जबाव में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 137 रन ही बना सकी.

जिसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने मैच जीत लिया. वही राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से केवल टॉम करन ही अर्द्धशतक बना सके, बाकी उनके टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी पाचसें के आकड़े को छु भी ना सका.

किस गेंदबाज ने जीता किंग खान का दिल

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से बुधवार के मुकाबले के हीरो रहे शिवम मावी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 20 रन देकर 2 विकेट झटके. साथ ही उन्होंने अपने मालिक शाहरुख़ खान का दिल भी जीता. वही इतना अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया था. शिवम मावी ने अपनी गेंदबाजी की मदद से पर्पल कैप की दावेदारी भी पेश की है.