ये 3 भारतीय दिग्गज कभी नहीं खेल पाए U19 वर्ल्ड कप, लिस्ट में 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला भी शामिल

अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) एक ऐसा मंच है जहां से भविष्य के खिलाड़ियों की आहट सुनाई देती है। स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और...

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
Indian Players Who never played u19 world cup

अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) एक ऐसा मंच है जहां से भविष्य के खिलाड़ियों की आहट सुनाई देती है। स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ऐसे ही खिलाड़ी है जिनको पहली बार् अंडर-19 वर्ल्ड  में देखा गया था। इस स्तर की क्रिकेट  इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री दरवाजा भी माना जा सकता है। क्योंकि यहां खेलने और बेहतर प्रदर्शन करने से खिलाड़ी को नाम  और शोहरत भी नसीब होती है। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि अंडर-19 से ही आपका करियर सुनहरा होगा। इस लेख में हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें कभी अंडर-19 टीम में शामिल तक नहीं किया गया था।

कभी U19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ये 3 भारतीय क्रिकेटर 

सचिन तेंदुलकर 

सचिन तेंदुलकर का नाम ही उनकी व्याख्या है। क्रिकेट की दुनिया में कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं है जहां सचिन का नाम न हो। 16 साल की उम्र में डेब्यू से लेकर 40 साल में संन्यास तक सचिन ने वो सब हासिल जिसकी कोई क्रिकेटर कल्पना ही कर सकता है। हैरानी की बात ये है कि सचिन कभी अंडर-19 (U19 World Cup) टीम का हिस्सा नहीं रहे थे।

अपने 24 साल के करियर में उन्होंने 463 वनडे और 200 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 18,426 और 15,921 रन बनाए थे। आज  भी उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं आ पाया था। सचिन दुनिया में पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें -  6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला, ठोक डाले 255 रन, जड़े 26 चौके 18 छक्के

आर अश्विन

फिरकी के जादूगर आर अश्विन भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जिन्हें अंडर-19 (U19 World Cup) टीम में हिस्सा नहीं मिला था। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी पोजीशन थी। अंडर-17 तक अश्विन बतौर सलामी बल्लेबाज और स्पिनर खेला करते थे। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 के बैच में अश्विन की जगह सिर्फ इसी कारण नहीं बन पाई थी।

हालांकि अश्विन को इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा था, क्योंकि 5 साल बाद उन्होंने सीनियर टीम के साथ वर्ल्ड कप जीता था। अब अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट हैं, फिलहाल अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल है। 

एमएस धोनी 

भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी भी कभी अंडर-19 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। साल 2000 में हुए  वर्ल्ड कप में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। लेकिन इसी साल उन्हें इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया। यहां से उनके नैशनल टीम में एंट्री के दरवाजे खुले थे। इंडिया-ए के लिए उन्होंने पाकिस्तान-ए के खिलाफ 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

फिर 2004 में धोनी ने भारत के लिए डेब्यू किया। उन्होंने भारत के लिए 350 वनडे खेले हैं जिसमें से 200 में कप्तानी की है, धोनी ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन अभी भी आईपीएल में सक्रिय है। आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है। 

यह भी पढ़ें - IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने कराई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री, छठी बार चैंपियन बनने के लिए नीता अंबानी ने चला नया दांव

r ashwin MS Dhoni sachin tendulkar