इंग्लैंड में हाल में खत्म हुए रोमांचक क्रिकेट लीग द हंड्रेड (The Hundred) का सफलतापूर्वक अयोजन किया जा चुका है। जिसमें कई देशों के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस सीजन में ओवल इनविंसिबल ने साउथर्न ब्रेव को 48 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
यह वही साउथर्न ब्रेव है जिसके लिए भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंदाना अपने बल्ले का जौहर दिखाती हैं। वैसे आपको बता दें कि द हंड्रेड में स्मृति समेत कुल 5 भारतीय खिलाड़ी खेलती हैं। आज हम उन्हीं खिलाड़ियों की बात करेंगे, आखिर इस लीग में उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
इन 5 भारतीय महिलाओं का The Hundred में प्रदर्शन
1. स्मृति मंदाना
The Hundred में साउथर्न ब्रेव टीम का हिस्सा स्मृति मंदाना ने सीजन में कुल सात मैच खेले हैं। जिनमें इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर उनके बल्ले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन मैचों में उनके बल्ले से 27.83 की औसत से कुल 167 रन निकले हैं।
आपको बताना चाहेंगे कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.60 का रहा। साथ ही 2 अर्धशतक भी उन्होंने लगे और उनका उच्चतम स्कोर 78 का था। मंदाना ने इस दौरान 17 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं। छक्कों के मामले में अपनी टीम की तरफ से वो संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
2. जेमिमाह रोड्रिगेज
The Hundred की टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाली जेमिमाह रोड्रिगेज ने टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 41.50 की जबर्दस्त औसत के साथ 249 रन बनाए हैं। जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 165 गेंदें ही खेलीं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.90 का रहा।
साथ ही यह भी बता दें कि उन्होंने 3 पचासे जड़े हैं। जिनके लिए 41 चौके और 1 छक्का लगाया। टूर्नामेंट में जेमिमाह का उच्चतम स्कोर नाबाद 92 का रहा। उनका यह स्कोर और चौकों की संख्या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैं। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वो दूसरी खिलाड़ी हैं।
3. हरमनप्रीत कौर
प्रतिभाशाली खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को The Hundred टूर्नामेंट में सिर्फ तीन ही मैच खेलने का मौका मिला। जिनमें वो 104 रन बनाने में कामयाब हुई। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलते समय हरमनप्रीत का औसत 52 का रहा। इस दौरान वो कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं।
क्योंकि उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ नाबाद 49 ही रहा। वैसे तो उन्होंने 109.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 10 चौके लगाए हैं। लेकिन, यह प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप नहीं बैठता है। अगले संस्करण में उनसे और बेहतर की उम्मीद प्रशंसक कर के बैठे होंगे।
4. शेफाली वर्मा
भारतीय टीम की प्रतिभाशाली और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने The Hundred में भी झंडे गाड़े हैं। बर्मिंघम फीनिक्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए शेफाली ने कुल 8 मैच खेले। जिनमें उनके बल्ले से 24.42 की औसत के साथ 171 रन निकले।
अपनी टीम के लिए वो तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। इन रनों के लिए उन्होंने सिर्फ 120 गेंदें खेलीं और 24 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 142.50 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। हालांकि इस दौरान वो सिर्फ एक ही अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहीं।
5. दीप्ति शर्मा
लंदन स्प्रिंट के लिए The Hundred में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने वाली भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने किसीभी टीम को नहीं बख्शा। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले और 13.60 की औसत के साथ कुल 10 विकेट अपने नाम किए। अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बनीं। इस दौरान दीप्ति ने कुल 31 ओवर फेंके और 136 रन दिए।
आपको बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में कुल 10 गेंदबाजों ने ही 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। जिनमें से एक शर्मा जी भी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम के लिए आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 113.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन भी बनाए हैं।