विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने 10 में से 10 मुकाबले जीतकर नया क्रीर्तिमान स्थापित कर दिया. वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूलीलैंड को 70 रनों से हराकर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर गई है.
इस मैच में मिली जीत के बाद खिलाड़ी काफी भावुक हो गए. प्लेयर्स ने एक दूसरे से गले लगाकर जीत की मुबारक बाद दी. इस दौरान कई खिलाड़ी कैमरे के सामने अपने आंसू नहीं छिपा सकें. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
World Cup 2023: रोहित ने विराट को लगाया गले
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टूर्नामेंट विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की बाउंडेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों कभी इस तरह एक साथ नहीं देखा गया. मैदान से लेकर ड्रेसिंग रुप तक रोहित-विराट एक साथ कंधे से कंधा मिलाए नजर आए. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रुप में रोहित ने विराट की छाती थपथपाते उन्हें फाइनल में पहुंचने की मुबारकबाद दी.
World Cup 2023: अश्विन ने चूमा शमी का हाथ
मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जो गेंदबाजी की है. उससे उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी इंडिया की जीत की ताबी साबित हुए. उन्होंने 7 विकेट लेकर कीवी बल्लेबोंजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. वह इस टूर्नामेंट में 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. शमी हाथ से निकली बॉल को बल्लेबाज झेल नहीं पा रहे हैं. इसलिए अश्विन ने ड्रेसिंग रुप में शमी का हाथ चूमा और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
World Cup 2023: श्रेयस अय्यर हुए भावुक
श्रेयस अय्य़र शुरुआती मुकाबलों में रन नहीं बना पाए थे. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी थी. लेकिन कप्तान और कोच ने उन पर पूरा भरोसा जताया. जिस पर अय्यर पूरी तरह खरा उतरने. उन्होंने सेमीफाइनल समेत बैक टू बैक शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दिलाई. इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर भावुक हो गए.
यहां देखे वीडियो...
Raw emotions & pure joy post a special win at Wankhede 🏟️
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
Thank you to all the fans for the unwavering support 💙
WATCH 🎥🔽 - By @28anand#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ | @yuzi_chahal https://t.co/8fhKUtO1Ae