एशिया कप 2023 Asia (Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से हो चुका है. पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच खेला गया. टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी, जहां पर उसका सामना पाकिस्तान से होगा. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में शामिल हुआ. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खेमे में डेब्यू करते ही कोहराम मचा दिया. बीती रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस भारतीय क्रिकेटर के दम पर कंगारू टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की. कैसा रहा प्रदर्शन आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
Asia Cup 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
दरअसल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आगाज़ होते के साथ ही भारतीय मूल के खिलाड़ी तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में शामिल हुए. बता दें की ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. टी-20 सीरीज़ के लिए तनवीर संघा को भी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बनाया गया था. उन्हें पहले टी-20 मैच में अंतिम एकादश में जगह दी गई. जहां पर उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया.
तनवीर संघा ने डेब्यू मैच में ही झटके चार विकेट
दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब मे साउथ अफ्रीका की टीम 115 रन पर ही आउट हो गई. इस मैच में तनवीर संघा ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी विभाग के घुटने टेकवा दिए. उन्होंने अपने स्पेल में 4 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 31 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. 21 साल के फिरकी गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्ट्रबस जैसे मुख्य बल्लेबाज़ को अपना निशाना बनाया.
तनवीर संघा का शानदार रहा है घरेलू करियर
21 साल के तनवीर संघा की घरेलू करियर की बात करें तो उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 24 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा लिस्ट A के 5 मैच खेलते हुए इस गेंदबाज़ ने 7 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा तनवीर ने 32 टी-20 घरेलू मैच में 7.47 की इकॉनमी और 30.14 की औसत के साथ 46 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा