6,6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में इस भारतीय बल्लेबाज का धमाका, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 181 गेंदों पर खेल डाली 366 रन की पारी

एक समय पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड खतरे में था। यह रिकॉर्ड एक भारतीय खिलाड़ी (Indian player) तोड़ सकता था। लेकिन वह महज 366 रन पर आउट हो गए।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Indian player,  Tanmay Agarwal , ranji trophy 2024

Indian player: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी और लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। लारा ने 2004 में सेंट जॉन्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 582 गेंदों में नाबाद 400 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे। लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन एक समय उनका रिकॉर्ड खतरे में था। यह रिकॉर्ड एक भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता था। लेकिन वह महज 366 रन पर आउट हो गए। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

टेस्ट में Indian player ने की आतिशी बल्लेबाजी

tanmay agarwal smashed 366 runs in just 181 balls in ranji trophy 2024 missed breaking Brian Lara's record

दरअसल, हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में तन्मय ने 160 गेंदों पर 21 छक्कों की मदद से 323* रन बनाए। इस पारी ने तन्मय को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी बना दिया। इस भारतीय खिलाड़ी (Indian player) ने महज 147 गेंदों पर 300 रनों का आंकड़ा छुआ।

खली ने महज 181 गेंदों पर 366 रन बनाए

सिर्फ तिहरा ही नहीं, तन्मय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी (Indian player) भी बन गए। उन्होंने महज 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। तन्मय ने अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच मैच के पहले दिन सबसे तेज तिहरा शतक लगाया। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन वे 366 रन पर आउट हो गए। तब तक उन्होंने ओपनिंग करते हुए 181 गेंदों का सामना किया था

60 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया

हैरानी की बात यह है कि भारतीय खिलाड़ी (Indian player)ने 26 गगनचुंबी छक्के और 34 चौके लगाए। उन्होंने ये चौके और छक्के 202 के स्ट्राइक रेट से लगाए। आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनका यह प्रदर्शन अब तक का सबसे तूफानी और खास है

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने काटा बवाल, बल्ले से ठोक डाली 109 रन की ऐतिहासिक पारी

Tanmay Agarwal indian player Ranji trophy 2024