Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने कई बार भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खास तौर पर विदेशी दौरों पर वे मैच विनर बनकर सामने आए हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाजा कई पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। लेकिन मुंबई के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उस समय बेहद शानदार रहा, जब उन्होंने नौवें नंबर पर तूफानी शतक जड़ा। यह शतक बेहद तूफानी अंदाज में आया। आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।
Shardul Thakur ने बल्ले से किया शानदार प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले थे। वे सेमीफाइनल मैच में भी टीम में शामिल हुए थे, जहां तमिलनाडु के खिलाफ उनका बहूमूल्य प्रदर्शन देखने को मिला था। बल्ले से उनके प्रदर्शन की वजह से ही मुंबई फाइनल में पहुंच पाई थी। उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी दो अहम विकेट चटकाए थे। पहली पारी में उन्होंने 105 गेंदों पर 109 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार गगनचुंबी छक्के और 13 चौके लगाए। शार्दुल ने अपनी पारी में 103 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
शार्दुल ने 9वें नंबर पर आकर ठोके थे 109 रन
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 10वें विकेट के लिए तनुश कोटियान के साथ 180 रनों की साझेदारी भी की। शार्दुल की पारी के बाद मुंबई ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाए, जिसे तमिलनाडु दोनों पारियों में हासिल नहीं कर सका, जिसके कारण मुंबई 70 रनों से जीतने में सफल रही।
ऐसा रहा है उनका अब तक का फर्स्ट क्लास करियर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पारी 9वें नंबर पर खेली गई। इसने सभी का ध्यान खींचा। अगर शार्दुल के फर्स्ट क्लास की बात करें तो उन्होंने 1188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 की औसत से शतक लगाया है। उन्होंने 2114 रन भी बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने इन मैचों में 277 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 3.3 की रही है।