Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का चक्र समाप्त हो जाएगा। भारतीय टीम का नया चक्र इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। भारतीय टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई किस तरह की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है। आइए आपको इस बारे में...?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का दल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी से रोहित शर्मा को रिलाज किया जा सकता है। उनकी जगह किसी इसके लिए एक ऐसे खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है जो फ्यूचर में भी टीम की कमान संभाल सके। बॉर्डर ट्रॉफी के बाद रोहित के टीम इंडिया की कप्तानी संभालने की संभावना कम है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है।
शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है उपकप्तान की कमान
इसके अलावा शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। वहीं सरफराज, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे प्लेयप को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि ये दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा खेलते हैं। लेकिन अभी तक इन्हें टीम इंडिया (Team India) में पूरे मौके नहीं मिले हैं। हालांकि अगर इन युवाओं को मौका मिलता है तो विराट-रोहित और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
मोहम्मद शमी और हार्दिक को मिल सकता है मौका
वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी बॉर्डर-ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी में जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि हार्दिक के भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट में वापसी की संभावना बन सकती है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद से वो इस फॉर्मेट में काफी सालों से गायब हैं। इसकी वजह उनकी फिटनेस है। हालांकि पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है, जिसके चलते उनकी वापसी की संभावना है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मयंक यादव।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: ब्रिसबेन टेस्ट से इस मैच विनर को बाहर कर खुद रोहित शर्मा ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया की हार तय