किस्मत के घोड़े पर सवार है ये भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हर हाल में जीतेगा IPL
Published - 12 Mar 2025, 04:22 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट में भारत की टीम का प्रदर्शन बेशक कमाल का रहा। लेकिन इस दौरान खिलाड़ी की मौजूदगी भी भारत के लिए काफी लकी रही। क्योंकि पिछले साल से ही वह जिस भी टूर्नामेंट में खेल रहा है, उसमें खिताब जीतता आ रहा है। आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट तक, उसने पिछले साल से ही हर इवेंट का खिताब जीता है। अब यह खिलाड़ी कौन है? आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं
Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के काम आई इस खिलाड़ी की किस्मत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/QFUouDuedBqYzvz2EreO.jpg)
जानते हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की टीम का हिस्सा हैं। उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा। लेकिन उनके प्रदर्शन की वजह से इस ट्रॉफी का लकी चार्म टीम इंडिया के काम आया। दरअसल पिछले साल अय्यर को घरेलू क्रिकेट को महत्व न देने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने लगभग हर टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती, इसकी शुरुआत 2024 रणजी ट्रॉफी से हुई, जहां उन्होंने मुंबई के लिए फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम ने अपना 49वां रणजी खिताब जीता।
श्रेयस अय्यर ने चार खिताब जीते
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने केकेआर को आईपीएल में विजेता बनाया। उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने ईरानी कप में हिस्सा लिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि अय्यर की टीम ने यह टूर्नामेंट जीता। इसके बाद अय्यर ने कप्तानी संभाली और सैयद मुशक अली में खेले। उनकी कप्तानी में मुंबई ने फिर खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में एंट्री की, इसके बाद जो हुआ वह सबके सामने है। यही वजह है कि अय्यर इस समय लकी हैं। वह जिस इवेंट में जा रहे हैं, उनकी टीम खिताब जीत रही है।
ऐसा रहा अय्यर का प्रदर्शन
अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने हर मैच में सीना तानकर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए। इतना ही नहीं, स्पिन के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी ने दिखाया कि वह कितने अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए। अय्यर ने ये सभी रन नंबर 4 की पोजिशन पर खेलते हुए बनाए।
ये भी पढ़िए :बांग्लादेश टी20 सीरीज और एशिया कप 2025 में होगी एक ही टीम, ये 15 खिलाड़ी भारत की जर्सी में आएंगे नजर
Tagged:
Champions trophy 2025 shreyas iyer PUNJAB KINGS team india IPL 2025