1 साल में 5 बड़ी ट्रॉफी जीत चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तानी की रेस में शुभमन गिल से निकला आगे
Published - 12 Mar 2025, 06:25 AM | Updated - 12 Mar 2025, 06:29 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया गया था। यानी कि कप्तान रोहित शर्मा के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बारे में सोचा जा रहा है। लेकिन अब टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है, जिसने बीते करीब एक साल में एक या दो नहीं, बल्कि 5 ट्रॉफी जीती हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस धाकड़ भारतीय बल्लेबाज को कप्तान बनाया जा सकता है, शुभमन गिल (Shubman Gill) से ये खिलाड़ी कैप्टैंसी के रेस में आगे है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए पोस्ट में...
कप्तानी की रेस में गिल से आगे निकला ये खिलाड़ी
भले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के उप-कप्तान हो, लेकिन कप्तानी के मामले में गिल से आगे मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर निकल गए हैं। श्रेयस अय्यर अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही टीम इंडिया की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी श्रेयस ने बनाए है। उन्होंने 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए। इस दौरान खिलाड़ी ने एक शतक भी बनाया है। मीडिल ऑर्डर में वो पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बने हुए थे।
बीते एक साल में जीतीं 5 ट्रॉफी
श्रेयस अय्यर ने बीते करीब एक साल में 5 ट्रॉफी अपने नाम की हैं। खिलाड़ी के पास शुभमन गिल (Shubman Gill) से ज्यादा कप्तानी का अनुभव भी है। वो सालभर में 5 ट्रॉफी जीतकर कप्तान की रेस में सबसे आगे है। इसमें घेरलू टूर्नामेंट से लेकर आईसीसी इवेंट्स तक शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2023-24 जीती थी, इसके बाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनाए गए।
जहां उन्होंने केकेआर को उनका तीसरा आईपीएल जीताया। श्रेयस ने मुंबई के लिए खेलते हुए सैय्यद मुश्ताक अली और ईरानी कप टूर्नामेंट भी जीता। इन सभी टूर्नामेंट में श्रेयस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद खिलाड़ी को आईसीसी इवेंट में खेलने का मौका मिला और श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। नतीजा ये निकला की खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी अपने नाम की।
जीत के बाद क्या बोले श्रेयस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने खुद का आंकलन किया। जिसके बाद उन्होंने खुद पर काम किया और अब रिजल्ट से वो खुश हैं।
"बेहद संतोषजनक है। ईमानदारी से कहूं तो यह एक सफर रहा है। मैंने अपनी जिंदगी के इस चरण में बहुत कुछ सीखा है, जहां मैं 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गया। मैंने फिर से मूल्यांकन किया कि मैं कहां गलत था, मुझे क्या करना चाहिए, मुझे अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देना चाहिए। मैंने खुद से सभी सवाल पूछे और एक रूटीन तैयार किया।
अपनी ट्रेनिंग और साथ ही स्किल पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया। एक बार जब मुझे घरेलू क्रिकेट में लगातार मैच खेलने का अवसर मिला तो मुझे पता चला कि मेरे लिए फिटनेस कितनी अहम है, खासकर जब मैंने साल की शुरुआत में अपनी चिंताएं जताई थीं। कुल मिलाकर मैं खुद से बेहद खुश हूं, जिस तरह से मैं इससे बाहर आया, जिस तरह से मैंने स्थिति को संभाला और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि मुझे खुद पर विश्वास था।"
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया नहीं, अब इस टीम को कोचिंग देने वाले हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- आर अश्विन ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम, जिसे होना चाहिए कप्तान, उसे बनाया 12th मैन
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर