6,6,6,4,4,4,4.... चेतेश्वर पुजारा का सैयद मुश्ताक में ट्रेविस हेड अवतार, महज 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को धीमे खेलने के लिए काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन, उन्होंने सैयद मुश्ताक में गर्दा उड़ा दिया. ट्रेविस हेड की तरह घातक बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में शतक बना दिया.
6,6,6,4,4,4,4.... चेतेश्वर पुजारा का सैयद मुश्ताक में ट्रेविस हेड अवतार, महज 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक Photograph: (Google Images)
Cheteshwar Pujara: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जब वह मैदान पर बैटिंग के लिए आते हैं तो गेंदबाज उनके सामने खौफ खाते हैं. क्योंकि, जब वह कुटाई करना शुरू करते हैं तो बिल्कुल भी रहम नहीं खाते. वहीं ऐसी वहीं ऐसा कुछ अवतार भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का देखने को मिला. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों के धागे खोल दिए और मात्र 61 गेंदों में शतक ठोक दिया.
Cheteshwar Pujara ने मुश्ताक अली में ठोका तूफानी शतक
Cheteshwar Pujara ने मुश्ताक अली में ठोका तूफानी शतक Photograph: (Google Images)
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का स्वाभाविक गेम है कि वह ज्यादा आक्रमक नहीं खेलते हैं. उन पर कई बार धीमा खेलने के आरोप भी लग चुके हैं. हालांकि, टेस्ट तेजी रन बनाने की जरूरत भी नहीं होती है तो ऐसे में पुजारा नेचुरल गेम खेलते हैं. लेकिन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जो टी20 प्रारूप में खेला जाता है.
इस प्रारूप में चेतेश्वर पुजारा का बदला हुआ अवतार देखने को मिला. बात साल 2019 की है. जब चेतेश्वर पुजारा का ट्रेविस हेड वाला अवतार देखने को मिला. उन्होंने रेलवे के खिलाफ गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने सिर्फ 61 गेंदे खेली और 14 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक जड़ दिया. उस दौरान उनका स्ट्राइक रेस 160 के बार रहा. अमूमन पुजारा को इतना आक्रमक खेलते कम ही देखा जाता है.
Saurashtra vs Railways, Group C at Indore, SMA TROPHY FINAL, Feb 21 2019 - Full Scorecard
सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा का है, जिन्होंने साल 2007 में गुजरात के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे. जबकि इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम भी जुड़ गया है. वह सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक बनाने वाले 27वें खिलाड़ी बन गए.
रेलवे ने 5 विकेट से सौराष्ट्र को हराकर जीता खिताब
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साल 2019 में सौराष्ट्र और रेलवे (Saurashtra vs Railways) के खिलाफ खेला गया था.सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. जवाब में रेलवे की टीम ने इस मुकाबले 5 विकेट और 2 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.