टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो इस विदेशी टीम में हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 में बनेगा रोहित की टेंशन

Published - 08 Sep 2023, 07:52 AM

indian origin vikram singh include in netherlands team or world cup 2023

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 05 अक्टूबर 2023 से होगी। भारत इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत 12 साल बाद फिर से विश्व विजेता बनेगा। वर्ल्ड कप मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है और टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में एक भारतीय क्रिकेटर विदेशी टीम में खेलता नजर आएगा।

World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड ने किया टीम का ऐलान

Vikramjit Singh

अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए भारत समेत कई देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में नीदरलैंड्स ने भी टीम के नाम का ऐलान किया और 15 सदस्यीय नीदरलैंड्स टीम में 20 साल के ओपनर विक्रमजीत सिंह को भी शामिल किया गया है। बता दें कि विक्रम सिंह भारत के पंजाब से हैं। 9 जनवरी 2003 को पंजाब के चीमा खुर्द में जन्मे विक्रमजीत सिंह लगभग 7 साल तक अपने गांव में रहे। बाद में विक्रमजीत सिंह के पिता हरप्रीत सिंह विक्रम को नीदरलैंड ले गए।

विक्रम सिंह में क्रिकेट खेलने का जज्बा शुरू से ही रहा

Vikramjit Singh
Vikramjit Singh

विक्रम सिंह में क्रिकेट खेलने का जज्बा शुरू से ही था। इस वजह से बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने 11 साल की उम्र में अंडर-12 क्रिकेट में नीदरलैंड के लिए खेला। विक्रम की प्रतिभा देख कर तत्कालीन कप्तान पीटर बोरेन ने उन्हें 15 वर्ष की आयु में नीदरलैंड-ए टीम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

शीर्ष क्रम बल्लेबाज से विक्रम सिंह

वर्तमान में 20 साल के विक्रम सिंह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। अब तक 25 वनडे खेल चुके विक्रम ने एक शतक और 4 अर्धशतक के साथ कुल 808 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है और 76 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 7 विकेट भी लिए। यही नहीं जिम्बाब्वे में हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) क्वालीफ़ायर में भारतीय खिलाड़ी का बल्ला खूब चला था। ऐसे कहना गलत नहीं होगा विक्रम सिंह मेगा इवेंट में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकते है।

गौरतलब है कि नीदरलैंड पांचवीं बार विश्व कप का हिस्सा बनेगा और 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और 3 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। फिर 6 अक्टूबर को नीदरलैंड विश्व कप का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगा।

नीदरलैंड World Cup 2023 टीम इस प्रकार है

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानूर, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रीलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब बर्रेसी जुल्फिकार, शरीज़ अहमद और सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट

ये भी पढ़ें : पंड्या ब्रदर की वजह से बर्बाद हो गया टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, हर मैच में भारत को दिलाता था जीत

Tagged:

team india World Cup 2023 Netherlands team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर