जसप्रीत बुमराह और उमरान मालिक जैसे तूफानी गेंदबाज ने छोड़ा भारत, अब वर्ल्ड चैंपियन टीम में खेल रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Australia Cricket ने भारतीय खिलाड़ी की चमकाई किस्मत, रफ्तार के मामले में बुमराह-उमरान भी फेल

Australia Cricket: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं उसे कहीं ज्यादा है। कई युवा खिलाड़ी अपने देश की टीम के लिए खेलने का सपना देखते हैं। ताकि वह अपने देश का नाम रोशन कर सके। लेकिन कुछ ऐसे भी रहे हैं जो भारतीय होकर भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हैं. अपने ही देश के साथ विश्वासघात करते हुए और अपनी ही टीम को त्याग देते है। ऐसा ही एक खिलाड़ी सामने आया है, जो मूल रूप से भारत का है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलता है।

गुरिंदर संधू Australia Cricket के लिए खेलते हैं

 team india , Gurinder Sandhu ,Australia Cricket

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के गुरिंदर संधू हैं। बता दें कि गुरिंदर संधू भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता पंजाब के उत्तरी भाग में पैदा हुए थे। लेकिन किसी कारण से दोनों 1980 के दशक में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket) चले गए।

ये भी पढ़ें: बुमराह-अय्यर होंगे बाहर, तो संजू-चहल को मिलेगा मौका, वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

गुरिंदर संधू का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था

 team india , Gurinder Sandhu ,Australia Cricket

इसके बाद गुरिंदर संधू का जन्म ब्लैकटाउन, न्यू साउथ वेल्स में हुआ। गुरिंदर संधू क्रिकेटर बनने से पहले पिज्जा डिलीवरी करते थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलना शुरू किया। संधू किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं। मार्च 2013 में, संधू को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्लेयर ऑफ द मंथ का नाम दिया गया था।

गुरिंदर संधू आईपीएल 2015 में खेले थे

आपको बता दें कि गुरिंदर संधू आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2015 में आईपीएल खेला। इस दौरान वे दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बने। उन्होंने तीन आईपीएल मैचों में केवल 1 विकेट लिया। जनवरी 2015 में, संधू भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय मैच खेले और वह भी भारत के खिलाफ। अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में, उन्होंने केवल दो एकदिवसीय मैच खेले जहाँ गुरिंदर संधू को तीन विकेट मिले।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

team india AUSTRALIA CRICKET