सुनील गावस्कर ने विवादित बयान पर दी अपनी सफाई, अनुष्का शर्मा को दिया करारा जवाब

सुनील गावस्कर ने शुक्रवार इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर टिप्पणी करके

author-image
jr. Staff
New Update

सुनील गावस्कर ने शुक्रवार इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर टिप्पणी करके विवाद में फंस गए. लेकिन इस महान बल्लेबाज ने कहा है कि इसे गलत तरीके से पेश किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर महिला विरोधी बताया जा रहा है. गुरुवार को हुए पंजाब और आरसीबी के मुकाबले में कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

सुनील गावस्कर

गुरूवार के मुकाबले में जब विराट कोहली आरसीबी के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे. तो उस समय सुनील गावस्कर ने हिंदी में कमेंट्री करते हुए कहा कि

"वह विराट कोहली को जानते हैं कि जितना अभ्यास करेंगे उतना बेहतर बनेंगे. जब लॉकडाउन था तो उन्होंने केवल अनुष्का की गेंदबाजी पर अभ्यास किया था, हमने वीडियो देखी है, उससे कुछ नहीं होना है."

यह टिप्पणी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आई. जिसमें कुछ तो बीसीसीआई से स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल से गावस्कर को बर्खास्त करने का अनुरोध कर दिया और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी की.

अनुष्का शर्मा ने जबाव में यह प्रतिक्रिया दी

अनुष्का शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए, अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान डाला और कहा कि गावस्कर की टिप्पणी 'अप्रिय' थी, वह इस बात पर खफा थी कि इतने सम्मानजनक क्रिकेटर ने उनके नाम पर जिक्र बेवजह किया.

गावस्कर ने जबाव में ये कहा

publive-image

गावस्कर ने कहा कि उनके बयान को सही संदर्भ में नहीं समझा गया. गावस्कर के अनुसार यह टिप्पणी वीडियो क्लिप के संदर्भ में थी, जिसमें कोहली और अनुष्का को अपने घर के परिसर में टेनिस बॉल क्रिकेट पर आनंद लेते हुए देखा गया था. गावस्कर ने इंडिया टुडे चैनल से कहा कि

"सबसे पहले मैं पूछना चाहता हूँ कि मैं उन्हें (अनुष्का) कहां दोष दे रहा हूँ, मैं उन्हें दोष नहीं दे रहा हूँ मैं यह कह रहा हूँ कि वीडियो देखा गया कि वह विराट कोहली को गेंदबाजी कर रही थी. विराट ने लॉकडाउन में इतनी अवधि में केवल उनकी गेंदबाजी में अभ्यास किया है."

उन्होंने कहा कि

"यह टेनिस बॉल से मनोरंजक मुकाबला था, जिसने लॉकडाउन में अपने फैन्स को समय बिताने के लिए काफी मदद की थी. बस इतना ही, अब इसमें मैं विराट की विफलतायों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा हूँ". 

महिला विरोधी टिप्पणी नहीं की- गावस्कर

publive-image

गावस्कर ने सोशल मीडिया पर उन आरोपों को भी ख़ारिज किया कि उन्होंने 'महिला विरोधी टिप्पणी' की थी. उन्होंने कहा कि

"मैं उनमें से हूँ, जिसने हमेशा दौरे पर खिलाड़ियों के साथ पत्नियों को ले जाने की वकालत की है.मैंने हमेशा कहा है कि जब आम नौकरी पेशे वाला व्यक्ति काम करके घर लौटता है तो वह अपनी पत्नी के पास लौटता था. तो वस उसी तरह क्रिकेटर की पत्नियां उनके साथ क्यों नहीं हो सकतीं?"

उन्होंने अपनी टिप्पणी पर जबाव देते हुए कहा कि

"आप कमेंट्री पर सुन सकतें है कि आकाश (चोपड़ा) ने इस तथ्य के बारे में बात कर रहे थे कि लॉकडाउन में किसी को भी अभ्यास के लिए काफी समय मिलता है."

लाइव कमेंट्री में गावस्कर का अनुष्का को करारा जबाव

publive-image

सुनील गावस्कर ने लाइव कमेंट्री के दौरान ये बात साफ़ कि

"जिसे मेरे द्वारा बोली गई बात गलत है वो पहले वीडियो देख ले किसी भी प्रकार की हैडिंग को पड़कर मुझपर कमेंट ना करे."

उन्होंने कहा कि

"मैंने उस दौरान यही कहा था कि अनुष्का अपने पति विराट कोहली को गेंदबाजी कर रही थी. मैंने इसके अलावा किसी ओर शब्द का इस्तमाल नहीं किया था. ऐसे में मैं उन्हें कहा दोषी ठहरा रहा हूँ. इसमें महिला विरोधी बात कहा है. मैं सिर्फ एक ही बात कह रहा था कि लोकडाउन के दैरान विराट या फिर किसी भी खिलाड़ी के लिए अभ्यास का मौका कम था. मैंने किसी के लिए महिला विरोधी बात नहीं की है लेकिन अगर ऐसा किसी को लगता है तो मैं क्या कर सकता हूँ."

सुनील गावस्कर विराट कोहली बीसीसीआई अनुष्का शर्मा