IPL 2020: बेन स्टोक्स ने इयोन मॉर्गन को लेकर किया बड़ा सवाल, तो युवराज सिंह ने दिया मजेदार मजाक

Table of Contents
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इस समय 6 दिन के क्वारंटाइन दिनों से गुजरना पड़ रहा है. क्योंकि वो इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में एक बार फिर अपनी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के लिए वापस आ गए हैं. लेकिन उन्हें अपने ट्वीट के लिए भी जाना जाता है, इसी बीच उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में मौजूदा सुनील नारायन को ऊपरी बल्लेबाजी से हटा कर नीचे बल्लेबाजी कराने के सवाल पर युवराज सिंह ने घेरा.
स्टोक्स ने सुनील नारायण के लिए क्या बोला
आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में हुए 21वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेनई सुपर किंग्स टीम को 10 रन से हराकर अपने नाम एक और जीत दर्ज की. जिसमें केकेआर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की.
लेकिन राजस्थान रॉयल्स टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने नारायण पर सवाल खड़ा करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि सुनील नारायण को इयोन मॉर्गन से पहले बल्लेबाजी पर भेजना? बेन स्टोक्स अभी तक आईपीएल-2020 का हिस्सा नहीं बने हुए थे.
दरअसल उनके पिता की तबियत ख़राब होने के चलते वो आईपीएल-2020 में मौजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम से शुरूआती मैच में नहीं जुड़ सके थे. लेकिन उनके पिता अब ठीक है. जिसके बाद वो यूएई में चल रहे आईपीएल में अपनी टीम से एक बार फिर से जुड़ने के लिए वापस आ गए हैं.
युवराज सिंह ने बेन स्टोक्स को क्यों घेरा
आईपीएल में हुए 21वें मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक ट्वीट किया था. जिसका जबाव देते हुए, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने बेन स्टोक्स को जबाव दिया कि
"ये कुछ इस तरह है कि स्टोक्स के पहले युवराज. कभी-कभी ये होता कि आप किसी ऑलराउंडर को पहले बल्लेबाजी के लिए भेज देते हैं. वो गेंदबाज जो अच्छे तरह से बल्लेबाजी करके, किसी बेहतर बल्लेबाज से अच्छा खेल सकता है."
नारायण और मॉर्गन की बात करे तो दोनों ने कुछ ये किया
आईपीएल के पिछले मुकाबले की बात करें, तो कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के दो बड़े बल्लेबाज चेनई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं कर पाए. जहां सुनील नारायण ने 9 गेंद खेलकर मात्र 17 रन बनाए. वही इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मॉर्गन 10 गेंदों में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. इन दो बड़े बल्लेबाजो के आउट होने के बाद भी केकेआर की टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया. जिसमें केकेआर की टीम से राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली.