"इनको तो हर कोई कूट जाता है", इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटे 337 रन, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"इनको तो हर कोई कूट जाता है", इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटे 337 रन, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम ने 338 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

इस स्कोर में अहम योगदान बेन स्टोक्स की तूफ़ानी पारी का रहा। उनको रोक पाना पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए मुश्किल साबित हुआ। बाबर आजम की टीम के इस प्रदर्शन का भारतीय फैंस ने जमकर मजाक उड़ाया, जबकि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की खूब तारीफ की।

Ben Stokes ने खेली तूफ़ानी पारी

ENG vs NED: Ben Stokes

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। लेकिन इस बीच लंबा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मलान इफ़्तिख़ार अहमद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 39 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए।

उनके आउट हो जाने के बाद जॉनी बेयरस्टो भी पवेलीयन लौट गए। हारिस रऊफ ने उनका विकेट अपने नाम किया। वह 61 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के 108 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जो रूट का बल्ला चला। दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी कर टीम की पारी को आगे बढ़ाया।

जो रूट ने 60 रन और बेन स्टोक्स ने 84 रन जड़े। इस बल्लेबाजी के चलते जोस बटलर की टीम 337 रन बनाने में कामयाब हुई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक पाना पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ। इसलिए भारतीय फैंस ने पाक गेंदबाजों के जमकर मजे लिए, जबकि बेन स्टोक्स अपने तूफ़ानी बल्लेबाजी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते नजर आए। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Ben Stokes की हुई वाहवाही, तो पाकिस्तान टीम को किया ट्रोल

https://twitter.com/cric_saurabh_/status/1723297498243244083

https://twitter.com/DKiDiary/status/1723297460813189192

https://twitter.com/Bhushan36429981/status/1723297395768004806

babar azam ben stokes World Cup 2023 ENG vs PAK