"नाम बड़े और दर्शक छोटे", वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर लौटे बेन स्टोक्स, भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"नाम बड़े और दर्शक छोटे", वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर लौटे Ben Stokes, भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Ben Stokes: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 20 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने धुआंधार बल्लेबाज़ी की और 399 रनों का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया. विश्व कप 2023 का ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा टोटल था.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम के पसीने छूट गए. इस मैच में लंबे समय बाद वापसी कर रहे धाकड़ ऑलराउंड बेन स्टोक्स  (Ben Stokes)ने भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी, हालांकि वह कुछ खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने इंग्लैंड के लिए निराशजनक पारी खेली. उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें गंदी तरह ट्रोल कर  रहे हैं. कोई स्टोक्स को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहा है तो कोई उन्हें लगान  फिल्म का कचरा बता रहा है.

5 रनों पर आउट हुए Ben Stokes

Ben Stokes400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया. सलामी बल्लेबाज़ जोनी बेयरस्टो ने 10 रन तो उनका साथ देने आए डेविड मलान ने 6 रन बनाए. वहीं जो रूट भी खासा कमाल नहीं कर सके और 2 रन पर पवेलियन लौट गए. 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से इंग्लैंड के खासा उम्मीदें थीं, लेकिन वह एक खराब शॉर्ट खेलकर कगिसो रबाडा का शिकार बन गए.

उन्होंने 8 गेंद में 5 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में संन्यास से यू-टर्न होकर विश्व कप में वापसी कर रहे बेन स्टोक्स का ये पहला मुकाबाला था. हालांकि स्टोक्स को अपने पहले मैच के बाद ही सोशल मीडिया पर गंदी तरीके से ट्रोल होना पड़ रहा है. क्रिकेट फैंस उनका सोशल मीडिया पर खूब मज़े ले रहे हैं.

यहां देखें मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/abhijeetbhalgat/status/1715732334345961871

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें; ‘उन दोनों को बाहर निकालो…’ इन 2 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी चाहते हरभजन सिंह, कहा सूर्या और शमी को मिले मौका

ben stokes ENG vs SA World Cup 2023