टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 में 37वां मुकाबला न्यूजीलैंड और आयरलैंड (NZ vs IRE) के बीच एडिलेड में खेला गया. इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. जबकि इस लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 135 रन बना सकी और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 35 रनों से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है.
NZ vs IRE: केन विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम की शानदार शुरूआत हुई. पारी की शुरूआत करने आए. एलेन फिन और डेवोन कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई. एलेन फिन ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए जबकि कॉन्वे 28 रनों की छोटी सी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
उसके बाद कप्तान केन विलियमसन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने कप्तानी पाकी खेलते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी वजह से 185 रनों के स्कोर कर पहुंचा जा चुका. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो Mitchell Santner ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि स्पिनर गेंदबाज सोढ़ी ने 1 विकेट अपने नाम किया.
हालांकि इस मुकाबले में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआती की थी, क्योंकि Paul Stirling और Andrew Balbirnie के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की शुरूआत हुई, लेकिन इनके अलवा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी बिल्ड करने में सक्षम नहीं हो पाया.
जिसकी वजह से आयरलैंड को इस मैच में 35 रनों हार का स्वाद चखने को मिला. न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय टीम को ट्रोल कर रहे हैं कि अब भारत को सेमीफाइल में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के साथ नहीं भिड़ना पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर भारती फैंस ने मनाई खुशी
https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1588439636413931520
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1588441270602846208
Want India vs New Zealand in finals
— Sohail (@iamsohail__1) November 4, 2022
https://twitter.com/ItsRoshan1234/status/1588431351103246336
https://twitter.com/Fallen_x_King/status/1588195987864035331
For india , play for india with gratitude, win or loss doesn't matter
— Pavankumar #fatherofhard (@Pavanthorat7984) November 3, 2022
This will be happen only in your dreams 😂😆#TeamIndia#INDvsZIM#BelieveInBlue 💙💪#PKMKBForever #PKMKB
— D ❤ 7˟˚ (@darshitpopat143) November 3, 2022
bahi yeh indians ko kya masla ha ajeeb
— biggus dickus 🧌 (@bouwuncy) November 4, 2022