"क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में", न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए मोहम्मद शमी, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए Mohammed Shami, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Mohammed Shami: 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। धर्मशाला के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी कीवी टीम के रन बनाने के सिलसिले को रोक पाने नाकाम रही।

इसके चलते न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि एक समय पर न्यूज़ीलैंड 300 से ज्यादा स्कोर बनाती हुई नजर आ रही थी, लेकिन मोहम्मद शमी की 5 विकेटों के चलते ऐसा नहीं हो सका, जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। 

Mohammed Shami ने उधेड़ी न्यूज़ीलैंड की बखिया 

IND vs NZ

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला खेला गया। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदेशन फील्डिंग में काफी निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट के चार मुकाबले जीत चुकी रोहित शर्मा की टीम की कीवी गेंदबाजों ने जमकर धुनाई की। इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई कैच भी ड्रॉप किए। पहले रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र का कैच ड्रॉप किया।

इसके बाद फिर जसप्रीत बुमराह के हाथों डेरिल मिचेल का कैच छूटा। इन दोनों का कैच छोड़ना टीम इंडिया के लिए काफी महंगा साबित हुआ। रचिन रवींद्र ने 75 रन और डेरिल मिशेल ने 130 रन बनाए। हालांकि, इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अंत में आकर मुकाबले का रुख ही पलट कर रखा दिया। वापसी पर दिग्गज तेज गेंदबाज ने 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

IND vs NZ: भारतीय खिलाड़ियों के फैंस ने उड़ाई खिल्ली

https://twitter.com/idiiika/status/1716066988248924632

https://twitter.com/Iam_SudhanshuR/status/1716071888525664420

https://twitter.com/DataStatistics_/status/1716059292963602544

https://twitter.com/LajjaPandey/status/1716056339883909425

https://twitter.com/rameshkasnia31/status/1716055483738644772

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs NZ World Cup 2023