"भाई इंडिया से खेल लो...", न्यूज़ीलैंड की हार में भी रचिन रवींद्र ने 116 रन बनाकर जीता दिल, भारतीय फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"भाई इंडिया से खेल लो...", न्यूज़ीलैंड की हार में भी Rachin Ravindra ने 116 रन बनाकर जीता दिल, भारतीय फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

न्यूजीलैंड टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दिनों उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रचिन रवींद्र ने अब तक धुआंधार बल्लेबाजी की है। वहीं, 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने के लिए सब कुछ झोंक दिया। रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की इस पारी से फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने बल्लेबाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

Rachin Ravindra ने खेली तूफ़ानी पारी 

Rachin Ravindra

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेला गया। 28 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेशन क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कंगारू टीम 49.2 ओवर में 388 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने बल्ले से तबाही मचा दी। कंगारू गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

हालांकि, उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। रचिन रवींद्र ने 89 गेंदों पर 116 रन बनाए। उनका (Rachin Ravindra) ऐसा प्रदर्शन देख फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने रचिन रवींद्र की खूब वाहवाही की। इस मैच को कीवी टीम ने पांच रन से गंवाया। क्योंकि न्यूजीलैंड टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 383 रन ही बना सके।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Rachin Ravindra की फैंस ने की तारीफ 

https://twitter.com/_veerrr____/status/1718237481861358018

https://twitter.com/agonyofsameer/status/1718240601614037372

tom latham aus vs nz Rachin ravindra World Cup 2023