"भाई नींद में खेलता है क्या", KL Rahul की खराब विकेटकीपिंग देख भड़के भारतीय फैंस, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास
"भाई नींद में खेलता है क्या", KL Rahul की खराब विकेटकीपिंग देख भड़के भारतीय फैंस, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास

22 सितंबर को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला। मोहाली के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें केएल राहुल का प्रदर्शन बतौर विकेटकीपर काफी निराशाजनक रहा। कंगारू टीम के कई अहम कैच छोड़ उन्होंने भारत की मुश्किलों को बढ़ाया। केएल राहुल की ऐसी विकेटकीपिंग देख टीम इंडिया के फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने भारतीय विकेटकीपर (KL Rahul) को सोशल मीडिया पर खूब सुनाया।  

विकेटकीपिंग में फ्लॉप हुए KL Rahul

KL Rahul

22 सितंबर को मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलियन टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिश ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। तीनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 52 रन, 41 रन और 45 रन बनाए।

इनके अलावा मार्नस लाबुशेन 39 रन, कैमरून ग्रीन 31 रन और मार्कस स्टॉइनिस 29 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इस दौरान भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया की पारी के समय कई मौकों पर उन्होंने मिस-फील्डिंग की। जिसकी वजह से कंगारू टीम मजबूत स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई।

सोशल मीडिया पर लगी केएल राहुल की क्लास

वहीं, केएल राहुल की फिसड्डी फील्डिंग देख भारतीय फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने 31 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट निकाली। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट ले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर कहर बरपाया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

KL Rahul की खराब फील्डिंग देख फैंस का भड़का गुस्सा