Shreyas Iyer: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 28 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हुआ. जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के समर्थकों को बड़ा झटका लगा. क्योंकि, टेस्ट सीरीज के बाद चययनकर्ताओं ने श्रेयस को बांग्लादेश के विरूद्ध 20 सीरीज में भी शामिल करने लायक नहीं समझा. जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है?
Shreyas Iyer को टेस्ट के बाद टी20 सीरीज से भी किया बाहर
ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को पहला टी20 मैच खेला गया था. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है तो नितिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद अय्यर के समर्थक चयनकर्ताओं के सिलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
टीम में वापसी के पड़े लाले
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैयू हीं नहीं कहा जाता है. इस खेल के जरिए प्लेयर रातों रात फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है. ऐसा कुछ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ होता दिख रहा है. कभी उन्हें टीम इंडिया की मध्य क्रम की रीढ माना जाता था. लेकिन, आज अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं.
बोर्ड को उनकी कोई आवश्यकता ही महसूस नहीं हो रही है. इसका कारण यह कि शानदार फॉर्म में चल रहे युवा प्लेयर्स की लंबी कतार है जो खिलाड़ी अपना बेस्ट नहीं देगा उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. यही कारण हाै कि स्टार बल्लेबाज अय्यर के टीम इंडिया में वापसी के लाले पड़ गए हैं.
खराब प्रदर्शन की वजह से कटा पत्ता
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बांग्लादेश के खिलाफ ना चुना जाना उनका खराब प्रदर्शन है. क्योंकि, अय्यर इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दलीप ट्रॉफी 2024 में अय्यर फ्लॉप साबित हुए वो इंडिया ए और इंडिया बी के खिलाफ पहली-पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया था जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 23, 7, 8 रन बनाए.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
यह भी पढ़े: 35 महीने बाद इस खिलाड़ी पर आया अगरकर को रहम, गौतम गंभीर की वजह से टी20 सीरीज में मौका देने को हुए मजबूर