प्लास्टिक की गेंद से भी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी टीम इंडिया में मिला डेब्यू, 1 मैच के बाद कहानी खत्म
Published - 22 Feb 2025, 10:35 AM

इस खिलाड़ी के लिए 1 मैच के बाद Team India के दरवाजे हुए बंद!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/22/GjONncFCURMYkqFCkST3.png)
टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका चंद किस्मत वालों को ही मिल पाता है. लेकिन, कुछ खिलाड़ी इस मौके को भुना नहीं पाते हैं. ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर के परवेज रसूल (Parvez Rasool) के साथ देखने को मिला. उन्हें बड़ी मुश्किल से भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन, 1 मैच के बाद ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया. परवेज रसूल ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था जो उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. वहीं 3 साल बाद वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ उतरे. यह मैच भी उनके लिए आखिरी साबित. करीब 8 साल हो गए हैं. उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे अभी तक नहीं खुल पाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में परवेज रसूल नहीं छोड़ पाए छाप
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/22/Lt33N0nNDdGBG5tM6UPb.png)
परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने अपनी छवी ऑल राउंडर के रूप में स्थापिक की. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. परवेज रसूल 95 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 38.95 की औसत से5648 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले जबकि 322 विकेट अपने नाम की है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कोई छाप छोड़ पाए. या फिर यू कहे कि उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिए गए. उन्होंने भारत के लिए 1 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. जिसमें 3 विकेट ही अपने नाम कर सके.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर