VIDEO: एशियन गेम्स खेलने पहुंची भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत, तो रिंकू सिंह को चीन में मिल गया खास दोस्त

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: Asian Games 2023 खेलने पहुंची भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत, तो रिंकू सिंह को चीन में मिल गया खास दोस्त

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आगाज़ हो चुका है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर गोल्ड जीता और इतिहास रच दिया. अब मेन इन ब्लू भी एशियन गेम्स में भाग लेने के चीन पहुंच चुकी है, जहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाता है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो के साथ-साथ तस्वीरें भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि चीन पहुंचते ही भारत के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने अपने एक खास दोस्त से मुलाकात की, जो इस समय चर्चा में हैं.

Asian Games 2023 के लिए चीन पहुंची भारतीय टीम

team India (16)

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में टीम इंडिया का पहला मैच 3 अक्टूबर को होने वाला है. हालांकि इससे पहले भारतीय टीम चीन पहुंच चुकी है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है. वीडियो में टीम के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण और अन्य खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं, जबकि हेड कोच का ज़िम्मा वीवीएस लक्ष्मण को दिया गया है.

रिंकू सिंह को मिला खास दोस्त

Rinku Singh

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए भारतीय स्क्वाड में रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है. चीन में कदम रखते ही उन्होंने भारत के गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से मुलाकात की. रिंकू सिंह इस बात का खुलासा पहले ही कर चुके  थे. दरअसल उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि वह चीन पहुंचने के बाद सबस पहले नीरज चोपड़ा से मिलेंगे. अपने वायदे के मुताबिक रिंकू ने ठीक ऐसा ही किया. बता दें कि नीरज चोपड़ा भी एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने के लिए पहले ही चीन पहुंच चुके थे.

Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया का दल

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और रोचक तथ्य

team india vvs laxman Ruturaj Gaikwad Rinku Singh Asian Games 2023