अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल बेहद व्यस्त होने वाला है। एक तरफ भारत में अगले साल भारत की घरेलू लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जाना है। तो दूसरी तरफ आईसीसी उसी समय विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। माना जा रहा है कि WTC का फाइनल मुकाबला जून में ओवल में खेला जाएगा। जिसके बाद बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव करने को देख सकती है। आईए जानते है भारतीय टीम के अगले साल के व्यस्त शेड्यूल के बार में इस लेख के जरिए।
आईपीएल के फाइनल के समय होगा WTC का फाइनल
आईपीएल में पिछले साल 2 टीमो की संख्या बढ़ने के साथ ही 10 हो गई है। वहीं संख्या बढ़ने की वजह से मैचो की गिनती भी बढ़ गई है। जिस से आईपीएल का ये सीजन थोड़ा लम्बे समय तक खींचा जा सकता है। इसी बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद बीसीसीआई को WTC के फाइनल मुकाबले को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के नए सत्र का आयोजन करना पड़ेगा।
दरअसल, यदि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैमिपियनशिप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाती है तो उसको 7 जून से 11 जून के बीच यह मुकाबला खेलना है। इसी बीच क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का समय आईपीएल के खिताबी मुकाबले के काफी करीब रहेगा। बीसीसीआई आईपीएल की तारीखों को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन आखिर मुकाबला 28 मई या 4 जून को पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये आसान नहीं होने वाला है।
खिलाड़ियों को फिट रखने की होगी चुनौती
गौरतलब है कि भारत (Indian Cricket Team) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अगर क्वालीफाई करता है तो चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को दोनों इवेंट के शेड्यूल को लेकर सावधानी बरतनी होगी। इस समय भारतीय टीम WTC की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत के बाद 5वे ऑस्ट्रेलिया, 6वें साउथ अफ्रीका और 7वें पर श्रीलंका है।
भारत को अभी 6 मैच खेलने हैं, दो बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के आखिर में और फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफभारतीय सरजंमी पर 4 मैच खेलने हैं। अगर, भारत इन मुकाबलो को जीतने में कामयाब साबित होती है तो वह फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई के लिए खिलाड़ियों को फिट रखना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।