वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ने बढ़ाई BCCI की चिंता, IPL 2023 से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Team India - WTC - IPL

अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल बेहद व्यस्त होने वाला है। एक तरफ भारत में अगले साल भारत की घरेलू लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जाना है। तो दूसरी तरफ आईसीसी उसी समय विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। माना जा रहा है कि WTC का फाइनल मुकाबला जून में ओवल में खेला जाएगा। जिसके बाद बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव करने को देख सकती है। आईए जानते है भारतीय टीम के अगले साल के व्यस्त शेड्यूल के बार में इस लेख के जरिए।

आईपीएल के फाइनल के समय होगा WTC का फाइनल

IPL 2022 फाइनल मैच के समय को लेकर BCCI ने किया बड़ा बदलाव

आईपीएल में पिछले साल 2 टीमो की संख्या बढ़ने के साथ ही 10 हो गई है। वहीं संख्या बढ़ने की वजह से मैचो की गिनती भी बढ़ गई है। जिस से आईपीएल का ये सीजन थोड़ा लम्बे समय तक खींचा जा सकता है। इसी बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद बीसीसीआई को WTC के फाइनल मुकाबले को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के नए सत्र का आयोजन करना पड़ेगा।

दरअसल, यदि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैमिपियनशिप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाती है तो उसको 7 जून से 11 जून के बीच यह मुकाबला खेलना है। इसी बीच  क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का समय आईपीएल के खिताबी मुकाबले के काफी करीब रहेगा। बीसीसीआई आईपीएल की तारीखों को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन आखिर मुकाबला 28 मई या 4 जून को पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये आसान नहीं होने वाला है।

खिलाड़ियों को फिट रखने की होगी चुनौती

Hectic schedule increases the concern of Indian players and BCCI IPL and WTC final likely to play in gap between one week - बिजी शेड्यूल ने बढ़ाई भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई की

गौरतलब है कि भारत (Indian Cricket Team) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अगर क्वालीफाई करता है तो चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को दोनों इवेंट के शेड्यूल को लेकर सावधानी बरतनी होगी। इस समय भारतीय टीम WTC की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत के बाद 5वे ऑस्ट्रेलिया, 6वें साउथ अफ्रीका और 7वें  पर श्रीलंका है।

भारत को अभी 6 मैच खेलने हैं, दो बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के आखिर में और फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफभारतीय सरजंमी पर 4 मैच खेलने हैं। अगर, भारत इन मुकाबलो को जीतने में कामयाब साबित होती है तो वह फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई के लिए खिलाड़ियों को फिट रखना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

यह भी पढ़े: सचिन से लेकर विराट तक…. इन खिलाड़ियों ने ‘अमृत महोत्सव’ पर तिरंगे को बनाया अपनी पहचान, DP बदलकर दिया एकता का संदेश

bcci ipl indian cricket team WTC