टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। 25 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में शिखर धवन भारत की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है। वहीं उससे पहले आज हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
जिन्हें टी20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है। उनकी काबिलियत इन तीनो मैचो के लिए भी बेंच पर बैठे-बैठे ही निकलने वाली है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए उन तीन खिलाड़ियो के बारे में जिन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर बैठना पड़ सकता है।
1. संजू सैमसन (Sanju Samson)
टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का सिलेक्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में किया गया है। हालांकि 3 मैचो की टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने संजू को दोनो मैचो में बेंच पर बैठाए रखा। बता दे कि पहला टी20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था।
संजू को पहले टी20 विश्व कप की टीम में चयनकर्ताओ द्वारा नजरअंदाज किया गया। लेकिन जब उनका सिलेक्शन कीवी दौरे के लिए किया गया तो सभी फैंस को उम्मीद थी कि संजू इस टीम के मुख्य खिलाड़ी बनकर टीम का अहम हिस्सा होंगे। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनके स्थान पर दोनो मैचो में फ्लॉप साबित हुए ऋषभ पंत और ईशान किशन को ज्यादा तरजी दी। वहीं सैमसन इस पूरी सीरीज में बेेंच पर बैठकर सीट गरम करते हुए नजर आए। टी20 की तरह ही कप्तान शिखर धवन उनकी जगह वनडे सीरीज में ऋषभ पंत और किशन को खेलने का मौका देते हुए नजर आ सकते है।
2. शहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed)
साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में अपनी जगह पक्की करने वाले शहबाज अहमद को न्यूज़ीलैंड सीरीज में कप्तान शिखर धवन उन्हें खेलने का मौका नहीं देने वाले है। उनके स्थान पर दाए हाथ के स्पिनर गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी जा सकती है।
बता दें कि टी20 सीरीज में सुंदर ने भारत के लिए दूसरा मुकाबला खेला था। लेकिन उन्हे कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे मुकाबले से टीम से बाहर कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा है कि शहबाज की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
3. कुलदीप सेन (Kuldeep Sen)
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन को भारतीय जर्सी पहनने का मौका न्यूजीलैंड दौरे पर मिलेगा यह कहना काफी मुश्किल होगा। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में कुलदीप सेन के अलावा अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक शामिल हैं।
यह सभी गेंदबाज़ खुद को साबित कर चुके हैं और मौके का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम में पहले मौका दिया जाएगा इसमें कोई भी शक नहीं है। लेकिन ये भी माना जा रहा है कि कप्तान धवन सभी युवा गेंदबाजो को पहले वनडे में खेलने का मौका दे सकते है।