ड्रेसिंग रूम में हुई ये 5 बड़ी तकरार, जिन्होंने भारतीय टीम को दुनियाभर में किया दागदार
Published - 22 Dec 2021, 10:46 AM

Table of Contents
भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है. इस खेल की दीवानगी किस कदर भारतीय फैंस के सिर चढ़कर बोलती है ये किसी से छिपा नहीं है. क्रिकेट ड्रेसिंग रूम (Cricket Dressing Room) खिलाड़ियों का भी प्यार कई बार फैंस के बीच चर्चा में रहा. इस खेल के प्रति लोगों का झुकाव इस कदर है कि कई लोग इसे युद्ध की तरह देखते हैं. साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में जीत टीम के नए उदय का कारण बनी. 90 के दशक में ये जीत कई व्यक्तिगत खिलाड़ियों की चर्चा का वजह भी बना. इस दौरान ये बात सुनिश्चित की गई कि भारत दुनिया के सबसे महान क्रिकेट देशों में से एक बने.
इसके बाद के वर्षों में भारत ने कदम-कदम पर क्रिकेट वर्ल्ड में ऐसे सुपरस्टार्स की पीढ़ी तैयार की, जिन्होंने अपने-अपने युगों में विश्व क्रिकेट पर राज किया. सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को प्रसिद्धि और पैसा ही नहीं बल्कि सम्मान भी मिला. वैश्विक मंच पर अच्छा प्रदर्शन की ये बड़ी वजह रही. लेकिन, इस बीच टीम में खिलाड़ियों के बीच फूट भी देखने को मिली जो जेंटलमैन जैसे खेल को दागदार करती है.
हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही उन ड्रेसिंग रूम (Cricket Dressing Room) में हुए 5 बड़ी तकरारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट में बीते कुछ सालों में देखने को मिला. इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि कैसे इन मसलों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम के प्रदर्शन को प्रभावित किया.
5. कपिल देव और सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट के दो अद्धुत पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और सुनील गावस्कर, अपने पूरे करियर में एक-दूसरे के साथ काफी खुश रहे. लेकिन, उनकी दोस्ती में खटास आ गई. साल 1984 की बात है, जब इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने आई थी. उस दौरान कपिल देव का करियर चरम पर था. इसके पीछे की एक वजह 1983 में उनकी कप्तानी में जीता गया पहला ऐतिहासिक विश्व कप भी था.
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कपिल देव को बाहर कर दिया गया था. दरअसल, दिल्ली में आयोजित हुए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने एक तेज शॉट खेल दिया था. जिसके कारण उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. खासकर उस वक्त उन्होंने ये शॉट खेला था जब भारत दूसरे टेस्ट मैच में ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था और कपिल ने टेस्ट के आखिरी दिन एक तेज शॉट खेला और अपना विकेट दे बैठे.
उनके इस शॉट सिलेक्शन से पूरी चयन समिति काफी नाराज थी. इसकी अध्यक्षता उस वक्त चंदू बोर्ड ने की थी. उस वक्त भारत की ओर से तत्कालीन कप्तान रहे सुनील गावस्कर भी उसी चयन समिति का हिस्सा थे और मीडिया की ओर स जारी की गई रिपोर्ट की मानें, तो कपिल ने गावस्कर पर उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर करने का आरोप लगाया था. हालांकि, गावस्कर ने 2001 में इस पूरे मामले पर बात की और उन्होंने इस तरह की खबर को सिरे से खारिज कर दिया था. ये भारतीय क्रिकेट ड्रेसिंग रूम (Cricket Dressing Room) की सबसे बड़ी कलह मानी जाती है.
4. दिलीप वेंगसरकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन
साल 1989 की बात है जब मेन इन ब्लू ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था. यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार थी. इस दौरे पर भारत ने 4-0 से टेस्ट सीरीज और 5-0 से वनडे श्रृंखला को गंवा दिया था. वेंगसरकर टीम के साथ ही खासकर मोहम्मद अजहरुद्दीन के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. जो पूरे दौरे पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे.
इसका खुलासा खुद कपिल देव ने बाद में अपनी किताब शीर्षक में किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था दिलीप वेंगसरकर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके खराब प्रदर्शन के लिए उन पर सार्वजनिक तौर पर भड़क उठे थे. इसके बाद वेंगसरकर ने यह कहते हुए अजहर पर तंज भी कसा था कि,
"यदि लोग तेज गेंदबाजी से डरते हैं, तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए."
ये घटना भारतीय क्रिकेट ड्रेसिंग रूम (Cricket Dressing Room) को शर्मसार करने के लिए काफी थी. जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था.
3. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली घटना साल 2004 में पाकिस्तान में हुई थी. वर्ष 2004 में जब भारत-पाकिस्तान मुल्तान टेस्ट में सचिन 194 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, ठीक उसी वक्त उनका दोहरा शतक पूरा होने से पहले ही कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया था. जिसके कारण सचिन का दोहरा शतक पूरा नहीं हो पाया था.
उस दौरान जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान से वापस लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर दोहरा शतक ना पूरे कर पाने का गुस्सा साफ झलक रहा था. वो इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ से बात तक नहीं की.
हालांकि वक्त बीतने के साथ ये नाराजगी खत्म हो गई थी. लेकिन, सचिन ने अपनी किताब के जरिए खुलासा किया था कि वह इस फैसले से निराश थे. ये उस दौर की क्रिकेट ड्रेसिंग रूम (Cricket Dressing Room) की तीसरी सबसे बड़ी चर्चित घटनाओं में से एक थी.
4. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़
वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, राहुल द्रविड़ क्रिकेट के मैदान पर और बाहर सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं. लेकिन, उस वक्त ग्रेग चैपल का युग था जिसने भारतीय क्रिकेट को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. क्योंकि चैपल का निश्चित तौर पर कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ खास विरोध था. उनमें से एक टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली भी थे.
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि कैसे ग्रेग चैपल ने गांगुली को कप्तानी से हटाने के लिए अपने मकसद को अंजाम दिया. अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से उन्होंने गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच दरार भी पैदा कर दी थी. जो उस वक्त टीम के उप-कप्तान थे.
हालांकि इन मसलों पर न कभी गांगुली ने और न ही कभी द्रविड़ ने सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई बयान दिया. यहां तक कि दोनों अपने कार्यकाल में इस तरह के आरोपों से दूरी बनाए रहे. लेकिन, क्रिकेट ड्रेसिंग रूम (Cricket Dressing Room) से आई ये खबर भी भारतीय क्रिकेट को दागदार करने में हद तक कामयाब रही.
1. विराट कोहली और रोहित शर्मा
वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के दो महान खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा बीते कुछ सालों में खराब कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट में बातचीत का केंद्र बिंदु रहे हैं. खासतौर पर, दोनों के बीच ये दरारें भारत के ICC 2019 ODI विश्व कप से बाहर होने के बाद शुरू हुई. क्योंकि उस वक्त रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन की ओर से लिए गए कुछ फैसलों से नाराश थे.
उस वक्त ऐसी रिपोर्ट्स आई थी जिसमें ये कहा गया था कि दोनों के बीच बहुत बड़ा घमासान हुआ था और विराट अपनी गलतियों को मानने के लिए तैयार थे. तब से ये दरार खत्म होने के बजाय लगातार बढ़ी ही हैं और हाल ही में सीमित ओवरों के तौर पर रोहित की नए कप्तान के तौर पर नियुक्ति ने आग में घी डालने का काम किया है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने अच्छे संबंध बनाए रखे हैं. लेकिन, हाल की घटनाओं ने निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट को दागदार किया गया. ऐसे में कह सकते हैं अगले कुछ महीने और भी ज्यादा दिलचस्प हो सकते हैं. ये घटना भी क्रिकेट ड्रेसिंग रूम (Cricket Dressing Room) की सबसे बड़ी कलह में से एक रही है.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score