भारतीय क्रिकेट के वो 4 कप्तान जिन्होंने टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
ब्रैड हॉग ने चुनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम, विराट को नहीं बल्कि इन 4 भारतीयों को किया शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की सफलता का सबसे बड़ा राज हैं उनके दिग्गज कप्तान। इन कप्तानों के ना सिर्फ अगुआई, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाने के कारण ही आज टीम इंडिया ने देश विदेश में अपना डंका बजाया है। 1932 में भारतीय टीम के पहले कप्तान सीके नायडू से शुरू हुआ यह सफर आज ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। वैसे तो पहले के कप्तानों का इतना नाम नहीं प्रसिद्ध है।

 फिर भी नवाब पटौदी की अगुआई में शुरू हुई जीत की विरासत मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली के पास से होते हुए महेंद्र सिंह धोनी के बाद आज विराट कोहली तक पहुंच चुकी है। जिसे वो बखूबी निभा भी रहे हैं। वैसे तो हर कप्तान चाहता है कि वो हर तरह से टीम की जीत में योगदान दे, लेकिन बहुत कम ही बार वो कामयाब हो पाता है। अब ऐसे में हम आपको उन भारतीय कप्तानों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने बल्ले से रनों का सबसे ज्यादा योगदान दिया है।

 इन Indian कप्तानों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

 4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

Mohammad Azharuddin india

1924 में क्रिकेट की दुनिया में पदार्पण करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन को 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई थी। अजहरुद्दीन ने 1999 तक टीम की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर उठाया था। इस कप्तान को अपने समय में ना सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था। बल्कि इनकी सूझबूझ से टीम इंडिया ने कई मैचों में जीत दर्ज की थी।

 आपको बता दें कि अपने समय में अजहरुद्दीन के लुक पर लड़कियां जान छिड़कती थीं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने Indian Team के लिए 175 वनडे और 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। इन मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से कप्तान के तौर पर क्रमशः 5243 और 2856 रन बनाए हैं। यही नहीं एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 4 शतक, 37 अर्धशतक और टेस्ट मैचों में 9 शतक और 9 ही अर्धशतक भी लगाए हैं।

3. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)

team india

Indian क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी हर देश में जीतने की आदत डाली थी। इस पूर्व कप्तान ने 1992 में ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने 131 रन जड़ दिए थे। यही नहीं 2000 से लेकर 2005 तक गांगुली ने भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी। 

सौरव गांगुली को उनके उग्र स्वभाव के साथ ही जैसे को तैसा देने वाले क्रिकेटरों में जाना जाता रहा है। लॉर्ड्स के मैदान पर उनका टीशर्ट उतार कर जश्न मनाने वाला रूप कौन भूल सकता है। सौरव ने एक कप्तान के तौर पर 147 एकदिवसीय मैचों में 11 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से 5104 और 49 टेस्ट मैचों में 5 शतक व 13 अर्धशतकों की मदद से 2561 रन बनाए थे।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

publive-image

Indian Team के मौजूदा कप्तान विराट कोहली अभी तक के सबसे उग्र कप्तान हैं। सिर्फ उग्र ही नहीं बल्कि सबसे फिट कप्तान भी कोहली ही हैं। यह कप्तान जितना अपने खेल के लिए जाना जाता है, उतना ही अपने टैटूओं के लिए भी विख्यात है। अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए 61 टेस्ट मैचों और 95 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है। वैसे अभी तो उन्हें और भी लंबा सफर तय करना बाकी है।  

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह से दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है, ठीक उसी तरह से उनकी कप्तानी भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वर्तमान में उनकी अगुआई में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेल रही है। आपको बता दें कि कोहली ने अभी तक वनडे में 21 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 5449 रन और टेस्ट में 20 शतक व 15 अर्धशतक की मदद से 5436 रन बनाए हैं। साथ ही 45 टी20 मैचों में कप्तानी करते हुए 12 अर्धशतकों की मदद से कोहली ने सबसे ज्यादा 1502 रन बनाए हैं।

1. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

India-pakistan MS Dhoni

पूर्व Indian कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का तो विश्व क्रिकेट में कोई सानी नहीं है। विकेट के पीछे से चाहे विकेटकीपर की भूमिका निभानी हो या फिर विकेट के आगे फिनिशर की भूमिका निभानी हो। उनसे बेहतर खिलाड़ी और कोई नहीं है। आईसीसी की सभी ट्रॉफियां अपने नाम कर चुके महेंद्र सिंह धोनी ने Team India को 28 साल बाद क्रिकेट विश्व कप जितवाया था। 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धोनी ने भारतीय टीम क लिए 2007 से ही कप्तानी संभाल ली थी

 कप्तान बनने के बाद 2014 तक 60 टेस्ट और 2018 तक 200 एकदिवसीय मैचों की अगुआई की थी। इन मैचों के दौरान उनसे बेहतर फिनिशर पूरी दुनिया को और कोई नहीं मिला सका। आपको बता दें कि एक कप्तान के तौर पर धोनी ने वनडे क्रिकेट में 6 शतक और 47 अर्धशतकों की मदद से 6641 और टेस्ट मैचों में 5 शतकों और 24 अर्धशतकों की मदद से 3454 रन बनाए थे। साथ ही आपको यह भी बता दें कि धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा टी20 (72) मैचों में कप्तानी की है और इनमें 1112 रन बनाए हैं।

सौरव गांगुली सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद अजहरुद्दीन