चीन में खेलने के लिए रूतुराज गायकवाड़ ने नेट पर शुरू की कड़ी प्रैक्टिस, गेंदबाजों के उड़ाए जमकर परखच्चे

author-image
Nishant Kumar
New Update
चीन में खेलने के लिए रूतुराज गायकवाड़ ने नेट पर शुरू की कड़ी प्रैक्टिस, गेंदबाजों के उड़ाए जमकर परखच्चे

Ruturaj Gaikwad: चीन में खेले जाने वाले एशियाई खेल 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं. इसी टूर्नामेंट में पुरुष क्रिकेट 28 सितंबर से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे है. भारतीय कप्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. इसका अंदाजा बल्लेबाज की प्रैक्टिस से लगाया जा सकता है.

Ruturaj Gaikwad ने शुरू की प्रैक्टिस

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

दरअसल, एशियन गेम्स से पहले भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. एशियन गेम्स के लिए युवा खिलाड़ी ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया है. वह इस इवेंट के लिए नेट्स पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं. बता दें कि 2007 के बाद यह पहली बार है कि किसी युवा खिलाड़ी ने किसी मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की कमान संभाली है. मालूम हो कि 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. टीम ने वह मेगा इवेंट जीता था.

सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका मिला

ruturaj gaikwad, utkarsha pawar, team india

इस बार ऐसी जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)को मिली है. ऐसे में उनसे इस टूर्नामेंट में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. ऋतुराज के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इस टूर्नामेंट में किसी भी सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है. इसकी वजह है आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023. इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे. इसके चलते सभी सीनियर खिलाड़ी एशियाई खेलों में नजर नहीं आएंगे. इस इवेंट में सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.

कब होंगे टीम इंडिया के मैच?

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)की कप्तानी वाली टीम इंडिया 5 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद 6 अक्टूबर (सेमीफाइनल) और 7 अक्टूबर (फाइनल) को खेलेंगे।

एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

ये भी पढ़ें : पंड्या ब्रदर की वजह से बर्बाद हो गया टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, हर मैच में भारत को दिलाता था जीत

team india Ruturaj Gaikwad Asian Games 2023