रोहित शर्मा को नहीं है हीरे की परख, बर्बाद कर दिया 160KMPH वाले गेंदबाज का करियर, बल्लेबाजों में है नाम का खौफ

Published - 29 Jun 2023, 05:46 AM

Rohit Sharma - Team India

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजों का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है, अबतक बहुत से रफ्तार वाले गेंदबाज आए लेकिन कुछ सालों के बाद उनका नाम और निशान टीम से मिटने लगा। कुछ ऐसा ही हाल ही में आए 23 साल के खिलाड़ी के साथ भी हुआ, जिसने अपने करियर के शुरुआती दौर में घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में तहलका मचाए रखा।

लेकिन जब इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिला तो प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सका। साथ ही टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओर से भी उनकी खास मदद नहीं की गई। जिसके बाद इस खिलाड़ी का करियर अब संकट के घेरे में आ चुका है।

150 की रफ्तार गई बेकार

Umran Malik - Team India
Umran Malik - Team India

दरअसल, हम जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए उमरान मलिक (Umran Malik) की बात कर रहे हैं। दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को अपने एक्शन और रफ्तार की वजह से भारत का वकार यूनिस भी कहा जाता है और ऐसा हो भी क्यों ना, लगातार 150 से 160 किलोमीटर की रफ्तार के बीच गेंदबाजी करने का हुनर इस खिलाड़ी को सबसे अलग बनाता है।

लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के जंगल में उनका राज नहीं हो पाया। इसकी वजह लाइन और लेंथ में खामी मानी जाती है, इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओर से भी उमरान मलिक को पर्याप्त मौके नहीं दिए गए। जिसके चलते अब वे टीम में वापसी को तरस रहे हैं।

IPL ने बिगाड़ा सारा खेल!

4,6,4,4,4,6... नीतीश राणा ने निकाली Umran Malik की हेकड़ी, 1 ओवर में कूट डाले 28 रन

आईपीएल 2022 से उमरान मलिक का नाम घर घर में गूंजने लगा था, इस सीजन में 22 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया तक का रास्ता भी तय किया। लेकिन अगले ही साल यानि साल 2023 में आईपीएल ने ही उमरान मलिक से वो सब कुछ छीन लिया जो उन्हें दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में नीतिश राणा ने तेज गेंदबाज के 1 ओवर में 28 रन जड़कर मानो करियर पर धब्बा ही लगा दिया। इसके बाद का आलम ये रहा कि पूरे सीजन में उमरान मलिक को अंदर-बाहर करने का सिलसिला जारी रहा। नतीजतन उमरान मलिक सिर्फ 8 मैच ही खेल सके, जिसमें उन्होंने महज 5 विकेट हासिल किए।

Rohit Sharma मौका देंगे या नहीं?

साल 2022 में भारत के आयरलैंड दौरे पर उमरान मलिक को पहली बार भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला था। डेब्यू पर उन्होंने भारत को रोमांचक जीत भी दिलाई। लेकिन इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। अबतक उमरान ने भारत के लिए 8 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमर्श: 13 और 11 विकेट हासिल किए हैं। ये आंकड़े कुछ खास प्रभावित करते हुए नजर नहीं आते हैं, ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल होने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप में उमरान मलिक को चयन के दायरे के भीतर रखते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें - ODI रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, आयरलैंड के 23 साल बल्लेबाज ने विराट कोहली-रोहित शर्मा को पछाड़ा, बाबर आजम की बादशाहत कायम,

Tagged:

Umran malik Indian National Cricket team Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.