indian bowler r ashwin has praised gautam gambhir video viral

टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन (R Ashwin) को विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल की जगह चुना गया है. 12 साल बाद भारत में हो रहे विश्व कप 2023 में अश्विन से फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को खासा उम्मीदें हैं. हालांकि विश्व कप 2023 शुरु होने से पहले आर अश्विन (R Ashwin) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर तारीफ की है. अश्विन ने विश्व कप 2011 को याद करते हुए उन्हें महान खिलाड़ी तक बता दिया. इसके अलावा फिरकी गेंदबाज़ ने यह भी दावा किया कि भारत में गौतम गंभीर को गलत समझा गया.

गौतम गंभीर को गलत समझा गया- R Ashwin

R Ashwin

दरअसल विश्व कप 2023 से पहले आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने यू ट्यूब चैनल से हर्षा भोगले से बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि,

“मेरी नज़र में गौतम गंभीर एक महान खिलाड़ी है, लेकिन उन्हें भारत में गलत समझा गया. वह महान टीममेट के साथ महान खिलाड़ी भी हैं. वह केवल स्पिन के ही अच्छे खिलाड़ी नहीं है. बल्कि वह क्रिकेट के बेहतरीन लीडर भी. उन्होंने 2011 फाइनल में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने फाइनल में अपनी माइलस्टोन के लिए नहीं खेला. मेरी नज़र में उनके लिए हमेशा इज़्ज़त रहेगी”.

गौतम गंभीर ने फाइनल में खेली थी अहम पारी

Gautam Gambhir

विश्व कप 2011 के फाइनल में टीम इंडिया 275 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. हालांकि भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सस्ते में ही पवेलियन लौट चुके थे. तब गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का मोर्चा संभाला था. उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 122 गेंद में 97 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर भारत ने 28 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर इतिहास रच दिया था.

शानदार करियर के मालिक हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir (1)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के लिए न केवल विश्व कप में बल्कि कई टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 41.95 की औसत के साथ 4154 रन बनाए हैं. इसके अलावा 147 वनडे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 39.68 की औसत के साथ 5238 रन बनाए हैं. इसके अलावा 37 टी-20 मैच में पूर्व बल्लेबाज़ ने 27.41 की औसत के साथ 932 रनों को अपने नमा किया है.

यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा