T10 लीग में लगे भारतीय गेंदबाज पर मैच फिक्सिंग के आरोप! नो बॉल की वजह से क्रिकेट जगत में मचा जमकर हंगामा

Published - 03 Dec 2023, 07:42 AM

abhimanyu mithun , T10 League, Abu Dhabi T10 League

T10 League: टी10 क्रिकेट पूरी दुनिया में काफी मशहूर हो रहा है. इसी बीच टी10 लीग में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. खास बात ये है कि ये घटना एक भारतीय खिलाड़ी के साथ घटी. दरअसल, अबू धाबी टी10 लीग (T10 League ) में चेन्नई ब्रेव्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने नो बॉल फेंकी, जिसे देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि गेंदबाज ने गेंद फेकने के लिए अपना पैर लाइन से इतनी दूर कैसे बाहर ले लिया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

T10 League में भारतीय गेंदबाज पर लगे फिक्सिंग के आरोप!

 abhimanyu mithun

अबू धाबी टी10 लीग (T10 League ) में भारतीय गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन की नो बॉल देखकर क्रिकेट फैंस को 2010 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की नो बॉल घटना की याद आ गई है. मालूम हो कि 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मैच फिक्स करते समय एक बड़ी 'नो बॉल' फेंकी थी. इसके बाद उन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया. हालांकि, अब जब ये सीन अबू दाबी में हुआ तो सोशल मीडिया पर तमाम फैंस इसे फिक्सिंग बता रहे हैं. मैच के कुछ देर बाद अभिमन्यु मिथुन की नो बॉल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.

यहां देखें प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं

पांचवें ओवर में घटी घटना

आपको बता दें कि यह घटना शनिवार को अबू धाबी टी10 लीग(T10 League ) में चेन्नई ब्रेव्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी. इस मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई ब्रेव्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पांचवें ओवर में आए अभिमन्यु मिथुन ने लंबी नो बॉल फेंककर सभी को हैरान कर दिया. भारतीय गेंदबाज की इस नो बॉल को देखकर न सिर्फ साथी खिलाड़ी बल्कि कमेंटेटर और दर्शक भी हैरान रह गए.

टीम इंडिया में अभिमन्यु मिथुन का ऐसा रहा है करियर

आपको बता दें कि अभिमन्यु मिथुन ने भारत के लिए खेलते हुए 5 वनडे में तीन विकेट और 4 टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं. इस खिलाड़ी ने 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अभिमन्यु मिथुन ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम में चल रहा गजब का मजाक, 1 दिसंबर को मिली टीम की जिम्मेदारी, 2 दिसंबर को ही इस दिग्गज ने छोड़ दिया पद

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर