ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दो स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल

Table of Contents
टीम इंडिया के दिग्गज और अनुभवी तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा को यूएई में चल रहे आईपीएल-2020 के 13वें सीजन से बाहर होना पड़ा है. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जिसमें भूवी और इशांत का जाना तय था. लेकिन अब उनके चोट के कारण उन्हें टीम इंडिया में वापसी के लिए इंतजार करना होगा.
दुबई से रवाना होगी भारतीय टीम
भारतीय टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के खत्म होते ही दुबई से सीधा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगे. वहीं, चयनकर्ता अक्टूबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस दौरे का एलान भारतीय टीम सिलेक्शन कमिटी के चैयरमेन सुनील जोशी द्वारा किया जाएगा.
भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा की चोट ज्यादा गंभीर रही तो उनकी जगह किसी 2 नए गेंदबाजों को टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भेजना होगा. इन दो बड़े नाम के साथ-साथ ऋषभ पंत भी चोट की वजह से आईपीएल के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के 13वें सीजन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना ऑस्ट्रेलियाई दौरे को देखते हुए भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. कोरोना काल के बीच ये पहला मौका है कि होगा की जब भारतीय टीम एक बार फिर साथ में किसी सरजमीं पर खेलेगी.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का मौका
युवा गेंदबाजों को इस दौरे पर अपनी कला दिखाने और भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है. वही बताया ये जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार की जगह ले सकतें हैं. बाकी भारतीय टीम के पास अभी भी बुमराह और शमी जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद है.
वही इन दो बड़े और दिग्गज गेंदबाजों की जगह नवदीप सैनी और शिवम मावी को भी मिल सकती है. ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल-2020 में अपनी टीमों के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं. वही सेलेक्टर्स का मानना है कि एक बार युवा खिलाड़ियों को भी अजमाया जाएगा.
लेकिन अभी सेलेक्टर्स को भारतीय टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरुरत है, जिसमें हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत का नाम सामने आ रहा है. पांड्या वनडे में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को मदद कर सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल एक विकेटकीपर को लेकर खड़ा, जिसके लिए पंत के इंजरी के चलते अभी तक किसी भी प्रकार का फासला नहीं लिया गया है.
भुवि और इशांत का प्रदर्शन
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुनेश्वर कुमार ने अभी तक कुल 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं. वही टीम के इशांत शर्मा ने भी 97 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वही इन अनुभवी और दिग्गज गेंदबाजों ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी शामिल किए हैं.