पति हार्दिक पंड्या के साथ नताशा ने पोस्ट की फोटो, तो एक्स बॉयफ्रेंड ने कह दी ये बात

Published - 11 Oct 2020, 09:04 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के लिए दुबई में हैं. इस दौरान हार्दिक की वाइफ नताशा स्टेनकोविक घर पर अपने बेटे के साथ हैं. नताशा जितना ख्याल बेटे अगस्तय का रख रही है, उतनी ही वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. उन्होंने जब अपनी और हार्दिक पांड्या की रोमांटिक फोटो शेयर की. तो उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी इस फोटो पर ये बात लिख डाली.

कौन था नताशा का एक्स बॉयफ्रेंड?

एक टीवी एक्टर जिसे आपने कई धारावाहिक सीरियल और कॉमेडी सीरियल में देखा होगा. उनका नाम है अली गोली और आप टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक को तो जानते ही होगे. जिन्होंने हाल ही में एक बेबी को जन्म दिया था.

आप को बता दे कि नताशा और अली गोली ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया. खास बात ये है कि दोनों ने रियलिटी शो नच बलिए के सीजन-9 में एक साथ हिस्सा लिया था. एक साथ तक लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद नताशा और एक्टर अली गोली का ब्रेककप हो गया था.

दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जाता था. लेकिन नताशा-गोली एक-दूसरे से जैसे ही अलग हुए उसके बाद तो दोनों को कभी भी एक साथ दोबारा नहीं देखा गया. अपनी ब्रेककप की जानकारी को खुद अली गोली ने मीडिया को बताई.

नताशा और हार्दिक की फोटो पर अली ने क्या कहा? और अपने ब्रेककप के बारे में किसे बताया?

नताशा ने जब सोशल मीडिया पर अपनी और हार्दिक की फोटो शेयर की. उसके बाद उस फोटो को देखकर नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोली ने कोई कमेंट नहीं लिखा बल्कि एक दिल वाली इमोजी शेयर किया.

उन्होंने अपने ब्रेककप के बारे में कहा था कि

"हाँ, हम अलग हो गए हैं. मुझे लगता है कि मैं एक इंडियन लड़की के साथ रहना पसंद करूंगा. कल्चालर बैकग्राउंड अलग होने के कारण हमारे बीच बहुत सारे इश्यू थे. मैं उसके लिए हमेशा अच्छे की प्राथना करता हूँ."

View this post on Instagram

?❤️ @hardikpandya93

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

इस साल हुई थी नताशा और हार्दिक की शादी

इसी साल-2020 में लॉकडाउन के दौरान इस कपल ने अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर की थी. वही इसी साल 30 मई को दोनों ने शादी की थी. वही इन कपल के फैंस इनकी शादी को लेकर बहुत खुश नज़र आये थे. जिसके बाद कुछ माह बाद ही उन्हें पेरेंट्स बनने का मौका मिला. वही 30 जुलाई को नताशा स्टेनकोविक ने एक बेबी को जन्म दिया था. जिसके बाद हार्दिक और नताशा ने अपनी न्यू बोर्न बेबी के साथ सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरे शेयर की थी.

Tagged:

हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.