बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज मे 2-0 से रौंदने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी और कीवी टीम पहले टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने है। मैच शुरू होने से पहले कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसको जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
IND vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने किया बल्लेबाजी का फैसला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए IND vs NZ टेस्ट सीरीज काफी अहम है।
इसलिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड इसे जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देंगे। मैच के आगाज से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि भारत के पलड़े में गिरा और रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करनें का फैसला किया।
ये खिलाड़ी हुए प्लेइंग XI से बाहर
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ड्रॉप कर सरफराज खान को मौका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गर्दन में अकड़न के कारण वह बेंगलुरू टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उनके अलावा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे आकाश दीप को भी बेंच पर बैठाया गया है। उनकी जगह अंतिम एकादश में कुलदीप यादव शामिल हुए हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल और ध्रुव जुरेल को एक बार फिर ड्रॉप करने का फैसला लिया। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन हुआ है।
IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमें
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंडः टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma बेंगलुरु टेस्ट में करेंगे बड़ा धमाका, टूट जांएगे सौरव गांगुली और विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की होने जा रही है RCB में एंट्री! इतने करोड़ में फिक्स होगी डील