Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर 16 अक्टूबर यानी बुधवार को खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) को मद्देनजर रखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन कीवी टीम के खिलाफ हर कोई उनसे बड़ी और यादगार पारी की उम्मीद करेगा। इसके अलावा रोहित शर्मा की नजर कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर होगी। चलिए आपको बताते हैं रोहित इस सीरीज में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का मौका
रोहित शर्मा को क्रिकेट जगत में अपने गगनचुंबी छक्कों के लिए जाना जाता है। उन्हें हिटमैन नाम भी इसलिए ही दिया गया है। अब वह इस मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रोहित टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 61 मुकाबलों में 87 छक्के जड़ चुके हैं। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 छक्के और जड़ देते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड विरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने 103 मैचों में 90 छक्के लगाए हैं।
WTC में सबसे सफल कप्तान बनने का मौका
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 12 में जीत मिली है। अगर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट जीतने में सफल हो जाते हैं, तो वे विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और डब्ल्यूटीसी के इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। विराट डब्लयूटीसी में 14 टेस्ट मैच जीत चुके हैं।
Saurav Ganguly के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं Rohit Sharma
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के पास पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अभी तक 128 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से 95 में जीत हासिल की है। अगर वह न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर देते हैं तो हिटमैन सौरव गांगुली के 97 जीत के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma को इस भारतीय खिलाड़ी से रहना होगा बचके, तोड़ सकता है न्यूज़ीलैंड से सीरीज जीतने का सपना