New Update
IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां पर तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आयोजन बैंगलुरु में किया गया. तीसरा मुकाबला 23 जून को खेला गया. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को रौंद दिया. इस मैच में एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा देखनो को मिला, साथ में भारतीय गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने शानदार 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा जमाया.
IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 215 रन
- मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका को शानदार शुरुआत मिली. कप्ताना लौरा वोल्वार्ड्ट ने 57 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. तज़मीन ब्रिटस ने 66 गेंद में 38 रन बनाए.
- दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी भी निभाई. इसके बाद अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ खासा प्रभावित नहीं कर सका.
- तीसरे नंबर पर मैरिज़ान कप्प ने 20 गेंद में 7 रन बनाए. जबकि एनेके बॉश ने 9 गेंद में 5 रनों की पारी खेली. उनके अलावा नादिन डि क्लार्क ने 46 गेंद में 26 रन बनाए.
- वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ मीके डे रिडर ने भी 26 रनों का नाबाद योगदान दिया. अफ्रीका ने 50 ओवर में 215/8 रन बनाए थे.
भारत ने हासिल किया लक्ष्य
- 216 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 40.4 ओवर में 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 83 गेंद में 90 रन बनाए.
- वे अपना लगातार तीसरा शतक पूरा नहीं कर सकी. इससे पहले खेले गए 2 वनडे मैच में उन्होंने शानदार बैक टू बैक शतक जड़ा था. जबकि शेफाली वर्मा ने 39 गेंद में 25 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा प्रिया पुनिया ने 40 गेंद में 28 रन बनाए थे. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंद में 42 रन बनाया. अंत में जेमिमा रेंड्रिक्स 19 और ऋचा घोष ने 6 रन नाबाद बनाकर भारत को जीत दिला दी.
IND W vs SA W: ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
- भारतीय टीम की ओर से अरुधंती रेड्डी ने 10 ओवर में 36 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया, जबकि दीप्ति शर्मा ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 27 रन खर्च कर 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.
- उनके अलावा श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर को 1-1 सफलता मिली. वहीं अफ्रीका की ओर से कोई भी गेंदबाज़ खासा कमाल नहीं कर सका. आयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली क्रिकेटर, कोहली को भी पछाड़ा