25 सितंबर को भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम (IND W vs SL W) के बीच एशियन गेम्स 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के हक में साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन का स्कोर हासिल किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी और 19 रन से मुकाबला हार गई। वहीं, मैच (IND W vs SL W) जीतकर भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
IND W vs SL W: स्मृति-जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली तूफ़ानी पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND W vs SL W) को सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी। 15 गेंदों पर वह 9 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक छोर पर खड़े रहकर टीम की पारी को संभाला और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, श्रीलंकन महिला गेंदबाज इनोका रनावीरा ने स्मृति मंधाना को 46 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा।
स्मृति की जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 80 रन की पार्ट्नर्शिप हुई। जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन बनाकर पवेलीयन लौटी। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार ने दो-दो रन की पारी खेली। ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने क्रमशः 9 रन, 1 रन और 1 रन बनाए। उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और इनोका रनावीरा के हाथ दो-दो सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
IND W vs SL W: भारत ने फाइनल में श्रीलंका को रौंदकर जीता गोल्ड
जवाब में श्रीलंका की टीम भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सकी। हालांकि, हसिनी परेरा और नीलाक्षी डिसिल्वा ने टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों को अन्य खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिल सका। हसिनी परेरा 25 रन और नीलाक्षी डिसिल्वा 23 रन बनाकर आउट हुई।
कप्तान चमारी अटापट्टू ने महज 12 रन बनाए। ओशादी रनासिंघे ने 19 रन अपने खाते में दर्ज किए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सका। भारत के लिए तितास साधु ने तीन विकेट झटकाई। राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट ली। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और देविका वैद्य ने एक-एक विकेट निकाली। इस प्रदर्शन (IND W vs SL W) के चलते श्रीलंका निर्धारित 20 ओवर में 97 रन ही बना पाई और 19 रन से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा